Bollywood

इस वजह से पिछले एक साल से हेमा मालिनी और धर्मेंद्र रह रहे है अलग, दोनों काट रहे यादों में दिन

वर्ष 2020 हम सभी के लिए बहुत ही खराब रहा था. 2020 में कोरोना का कहर बरपा था, इसने सभी आम लोगों की जिंदगी खराब कर दी थी. लोगों ने वह सब कुछ देखा था जिसकी उम्म्द भी की जा सकती थी. वहीं साल 2021 की शुरुआत के साथ ही इसका प्रकोप काम हुआ था. लेकिन इस वर्ष भी मार्च अप्रेल आते-आते कोरोना ने एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कोरोना से फिर हाल बेहाल है. रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिस वजह से स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है.

एक बार फिर इस वायरस की वजह से कई लोग अपनों से दूर रहने के लिए भी मजबूर हो चुके है. इस लिस्ट में बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) और अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भी शामिल है. जैसे ही मुंबई में कोरोना का खतरा बढ़ा अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के बाहर अपने फार्महाउस में रहने के लिए चले गए है. इसी कोरोना की वजह से वह अपनी पत्नी हेमा मालनी ने पिछले एक साल से मिल भी नहीं पाए हैं. अब इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में दी है.

हालिया कुछ दिनों पहले ही हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह काफी समय से अपने पति से नहीं मिली है. इसके साथ ही अभिनेता ने कहा कि ‘यह उनकी सुरक्षा के लिए सबसे सही भी है. इस समय हम एक साथ समय बिताने की बजाए उनके स्वास्थ के बारे में सोच रहे है. उन्होंने साथ ही कहा अभी हम सब बुरे संकट से गुजर रहे है. अगर हम आपनी सभ्यता को बचाना चाहते हैं, तो हमें मजबूत रहना चाहिए, भले ही इसका मतलब बड़ा बलिदान देना क्यों न हो.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र ने कोरोना की वैक्सीन का डोज़ लिया है. वैक्सीन लेते समय का वीडियो भी उन्होने अपने ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो में अभिनेता साफ़ रूप से ही डोज़ लेते नज़र आ रहे है. इस दौरान वो कहते हैं कि लॉकडाउन को लॉकडाउन करना है तो दो गज की दूरी और मास्क भी है जरूरी. बच्चों को भी इसकी जरूरत है और उन्हें भी ये देना जरुरी है.


इस बारे में अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ट्वीट करते करते जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीनेशन के लिए. यह किसी भी तरह से शो ऑफ बिलकुल नहीं है, बल्कि आपको प्रेरणा देने के लिए ही है. दोस्तों कृपया कर अपना ख्याल अच्छे से रखें. गौरतलब है कि धर्मेंद्र पिछले दिनों नाना भी बने लेकिन अब तक वो अपनी बेटी अहाना के बच्चे को देख भी नहीं सके है. धर्मेन्द्र अपने बड़े बेटे सनी देओल के बर्थडे पर मुंबई तो आए थे लेकिन वो उस दौरान हेमा मालिनी से मिल नहीं पाए थे.

वहीं कुछ दिनों पहले ही वह टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आयडल पर शिरकत करते हुए नज़र आये थे. कोरोना वायरस की वजह से वो आइसोलेशन में रह रहे है और यही वजह है कि वो हेमा मालिनी से नहीं मिल पा रहे है. माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने में धर्मेंद्र ने अपनी कई पुरानी यादो को शेयर किया था. इस दौरान वह माधुरी के साथ फ़्लर्ट करते हुए भी नज़र आये थे.

Back to top button