Bollywood

सोनू सूद की एक और अनोखी पहल सरकार से अपील करते हुए कहा अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त मिले शिक्षा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस के पिछले साल आते समय से ही सभी की मदद करने में जुटे है. लोगों को घर पहुंचाने से लेकर उन्हें रोज़गार दिलवाने तक की जिम्मेदारी तक सभी ही सोनू ने अपने कन्धों पर उठा रखी है. लोग सोनू सूद को ही अपना मसीहा मानते हैं. अब जब कोरोना की दूसरी लहर आई है तो एक बार फिर से सोनू सूद जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के लिए आगे आ चुके है.

अब मसीहा बने इस अभिनेता ने एक बार फिर आगे आकर एक नै पहल की है. सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account ) पर एक वीडियो शेयर किया है. हालिया सोनू सूद ने सरकारों से अपील की है कि जिन बच्चों के माता पिता कोरोना में अपनी जान गंवा चुके है उन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च सरकार को आगे आकर उठाना चाहिए. ताकि बच्चे जब तक पढाई करें तो बिना किसी रुकावट के कर सके.


अपने इस वीडियो में सोनू सूद सरकार से यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि, नमस्कार आज मैं सरकार से और सभी उन लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं जो इस वक्त में मदद में आगे आना चाहते हैं. हमने देखा है इस कोरोना की दूसरी लहर में देश के बहुत सारे लोगों ने बहुत सारे परिवार ने अपने परिवार के कीमती सदस्य को खो दिए हैं. बच्चों ने अपने मां-बाप को खो दिया. किसी की मां गुजर गई तो किसी के पिता, कई लोगों के तो ये दोनों ही गुजर चुके है. वो बच्चे बहुत छोटे हैं, कोई 10 साल का तो कोई 8 का तो कोई 12 साल का ही है. मैं हमेशा सोचता हूं कि ऐसे बच्चों के भविष्य का क्या होगा.

अभिनेता सोनू सूद इस वीडियो में कहते हुए नज़र आ रहे है कि, मैं सभी राज्य की सरकार से अपील करता हूं कि एक रूल बनना चाहिए कि इस कोविड के दौरान जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्य खोए हैं उन बच्चों की पूरी पढ़ाई स्कूल से लेकर कॉलेज तक, चाहे वे सरकारी स्कूल में पढ़ते हो या फिर प्राइवेट में उनकी पढ़ाई फ्री ऑफ़ कॉस्ट होनी चाहिए. उनका पूरा खर्चा सरकार उठाएगी. चाहे वो किसी भी तरह की पढ़ाई करना चाहते हो मेडिकल में इंजीनियर की या कुछ और भी हो.

ताकि जिन्होंने अपने मां-बाप को खोया है वे अपना भविष्य सुरक्षित कर सके. विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्होंने कोविड के दौरान अपने परिवार वालों को खो दिया है. उनके लिए इस तरह का नियम जरूर बने. मैं उन लोगों से अपील करता हूं जिनकी आवाज में ताकत है वो मदद के लिए आगे आए,और ये आवाज जरुर उठाए, धन्यवाद.

Back to top button