Jokes

Funny jokes: पत्नी- शादी से पहले तुम कहते थे की… शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार…

आजकल के समय में लोगों का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। व्यस्त जीवनशैली के चलते लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है। अक्सर देखा गया है कि लोग अपने कामकाज को लेकर काफी तनाव में रहते हैं। मौजूदा समय में लोग जैसे हंसना ही भूल गए हैं। वैसे देखा जाए तो जीवन में खुश रहना बहुत ही जरूरी है। आप खुश रह कर हर परिस्थिति का सामना आसानी से कर सकते हैं। खुश रहना जीवन की एक कला होती है, इसलिए हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए कि आप खुश रहें।

आजकल इंटरनेट का जमाना है। इंटरनेट पर लोग बहुत सी चीजें देखते और पढ़ते हैं। इंटरनेट पर अक्सर कोई ना कोई खबर या जोक्स पढ़ने को मिल ही जाता है। अगर इंसान जोक्स पढ़ लेता है तो उसका दिमाग बहुत ज्यादा फ्रेश हो जाता है और दिमागी थकान भी दूर हो जाती है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जो बेहद फनी और बेहतरीन हैं। अगर आप इनको पढ़ेंगे तो यकीन मानिए आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। यह जोक्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-

Funny joke-1

Funny joke-2

मैं अंग्रेजी के पेपर में फ़ैल हो गया, ट्रांसलेशन की वजह से-

मैं एक आम आदमी हूँ.
I AM A MANGO MAN.

मुझे इंग्लिश आती है.
ENGLISH COMES TO ME.

मेरा ताल्लुक हरिपुर हजारा से है.
I BELONG TO HARIPUR THOUSANDA.

सड़क पर गोलियाँ चल रही हैं.
TABLETS ARE WALKING ON THE ROAD.

Funny joke-3

आज का हिंदी ज्ञान….

Air Hostess – हवाई सुंदरी

Nurse – दवाई सुंदरी

Lady Teacher – पढ़ाई सुंदरी

Maid – सफ़ाई सुंदरी

Wife – लड़ाई सुंदरी

Funny joke-4

Funny joke-5

पहला बच्चा- कल मैंने रॉकेट छोड़ा….

तो सीधा सूरज से जा टकराया….!

दूसरा बच्चा- क्या बात कर रहा है…..?

फिर क्या हुआ…..?

पहला बच्चा- फिर क्या….?

मेरी पिटाई हुई….!

दूसरा बच्चा- किसने मारा…..?

पहला बच्चा- सूरज की मम्मी ने….!!

Funny joke-6

बंटी- कल रात सन्नी से मेरी लडाई हो गई….

पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड दिया…!

रमेश- क्या सोचकर छोड दिया…?

बंटी- यही कि वह….

मुझसे ज्यादा ताकतवर है….!!

Funny joke-7

Funny joke-8

अध्यापक ने बच्चों से कहा- बच्चों 2030 में कयामत आएगी….

दुनिया तबाह हो जाएगी….

सब कुछ तबाह हो जाएगा….!

एक बच्चा बोला- सर ! क्या उस दिन….

हमारे स्कूल की छूट्टी रहेगी…..??

Funny joke-9

पिता- बेटा! तुम अपनी बारात में किसे ले जाओगे…..?

बेटा- जी पड़ोसियों, रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को…!

पिता- बेटे, मुझे नहीं ले जाओगे….?

बेटा- जी नहीं…!

पिता- क्यों….?

बेटा- आप भी तो मुझे अपनी बारात में लेकर नहीं गए थे….!!

Funny joke-10

एक प्रोफेसर साहब अपने खयालों में इतने खोए रहते थे कि….

उनको घर के बारे में कोई खयाल ही नहीं रहता था….!

एक दिन उनकी पत्नी ने कहा-

“पता है, हमारे मुन्ने ने चलना शुरू कर दिया है….!”

प्रोफेसर का ध्यान कहीं और था, फिर भी पूछा- कब से….?

पत्नी- यही कोई हफ्ता भर हो गया….!

प्रोफेसर- ओह, तब तो बहुत दूर निकल गया होगा….!

Back to top button