Bollywood

‘दंगल गर्ल’ फातिमा का बड़ा ख़ुलासा, कहा- काम के बदले कई बार सेक्स के लिए बोला गया और आखिरीकार..

आज का जमाना जहां सोशल मीडिया का है, लोग सोशल मीडिया से जुड़कर खुद को एक अलग राह देते हैं, वहीं कुछ लोग इससे दूरी बनाना भी उचित समझते हैं. बात बॉलीवुड स्टार्स की करें तो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स खुद से जुड़ी हर एक चीज की जानकारी साझा करते रहते हैं. वहीं कई स्टार्स इससे समय-समय पर दूर भी होते रहे हैं. हाल ही में अभिनेत्री फातिमा सना शेख का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ है.

बता दें कि, हाल ही में फातिमा सना शेख ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फ़ैसला लिया है. इस ख़ूबसूरत एक्ट्रेस के इस फ़ैसले से फैंस हैरान भी है और कई फैंस उनका समर्थन भी कर रहे हैं. क्योंकि हर किसी को अपने जीवन में पूर्ण स्वतन्त्रता का अधिकार है. हालांकि फैंस तो फैंस होते हैं, कई फैंस फातिमा सना शेख के इस फैसले से मायूस भी हुए हैं. इसी बीच फैंस एक्ट्रेस के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए भी उत्सुक है. ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब एक लड़के से उनकी हाथापाई हो गई थी और फातिमा ने लड़के को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

हाल ही में फातिमा साना शेख ने एक साक्षात्कार दिया है. इस साक्षात्कार में उन्होंने कई तरह की बातें साझा की है. इस दौरान उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि, ‘मैं रास्ते में जा रही थी, जिम के बाद. एक लड़का आय़ा और वो घूर रहा था, तो मैंने बोला- घूर क्या रहा है. वो बोला- घूरूंगा मेरी मर्जी. मैंने कहा- मार खानी है. वो बोला- हां मार.’

फातिमा सना शेख ने आगे बताया कि, आगे हम दोनों के बीच में बहस हो गई और बहस बढ़ने लगी तो मैंने उसे थप्पड़ मार दिया. आगे अभिनेत्री को भी बदले में लड़के ने घूंसा मार दिया. फातिमा ने कहा कि, ‘मेरे थप्पड़ मारते ही उसने मुझे घूंसा मार दिया और मैं गिर गई. उसके बाद मैंने तुरंत अपने पापा को कॉल किया और पूरा वाक्या बताया. पापा तुरंत दो चार लोगों को अपने साथ लेकर मेरे पास पहुंचे, तब तक वो लड़का भाग गया था. मेरे पापा, मेरा भाई और उसके दोस्तों के साथ वहां खड़े होकर चिल्ला रहे थे- कौन था, जिसने मेरी बेटी को हाथ लगाया.’

कास्टिंग काउच का भी शिकार हुईं फातिमा…

गौरतलब है कि, फातिमा सना शेख ने मुख्य कलाकार के रूप में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में भी काम किया है. अपने साक्षात्कार में फातिमा सना शेख ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर भी बात की. अभिनेत्री ने बताया कि, ‘बेशक मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई हूं. मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है, जब मेरे को कहा गया था कि अगर काम चाहिए तो सेक्स करना पड़ेगा. वहीं कई बार मेरे प्रोजेक्टस भी दूसरे लोगों के पास पहुंच गए, क्योंकि उनके पास रिफरेंस था.’

Back to top button