Bollywood

शरमन जोशी के लिए लकी है ऑडिटोरियम का टॉयलेट, यही मिला था उन्हें सबसे बड़ी फिल्म के लिए ऑफर

भारतीय बॉलीवुड अभिनेता एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है. शरमन जोशी ने कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से हम सभी का दिल जीता है. शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल, 1979 को मुंबई में हुआ था. शरमन जोशी एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मगर उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर के दिग्गज अभिनेता रह चुके है. इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म गॉडमदर से की थी. लेकिन उन्हें देश भर में पहचान 2001 में आई फिल्म स्टाइल से मिली थी.

आज हम आपको शरमन जोशी की निजी जिंदगी से मिलवाने जा रहे है. आपमें से शायद ही किसी को पता होगा कि शरमन जोशी बॉलीवुड फिल्मों के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) के दामाद हैं. 3 इडियट्स और गोलमाल जैसी फिल्मों में अपना जानदार अभिनय दिखा चुके शरमन जोशी की लव लाइफ की शुरुआत उनके कॉलेज में पढ़ने के दौरान हुई थी. शरमन अपनी पहली ही नज़र में उस लड़की को दिल दें बैठे थे. उस लड़की का नाम था प्रेरणा चोपड़ा जोकि बॉलीवुड के विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है.

एक्टर शरमन को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा लाइफ चैंजिंग किरदार टॉयलेट में ऑफर हुआ था. इस बात का खुलासा शरमन ने ही अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से एक थिएटर में उनकी मुलाकात अचानक ही हो गई थी. इस वाकये के बारे में बताते हुए शरमन ने कहा कि मेरी एक मीटिंग थी, जिसको शुरू होने में थोडा समय था. इसलिए मैं फिल्म देखने के लिए थिएटर चले गया. वहा मेरी मुलाकात डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से हुए. मगर उस समय वह कुछ लोगों से बात करने मे व्यस्त थे.

इस दौरान मुझे टिकिट नहीं मिला तो मैं वापस लौटने लगा इसी दौरान पीछे से हिरानी सर ने मेरा नाम लेकर मुझे पुकारा. उसे सुनने के बाद में काफी खुश भी हुआ, क्योंकि उन्हें मेरा नाम पता था. जब मैं उनके पास गया तो उन्होंने मुझे कहा कि मुझे तुम्हारा काम अच्छा लगा, जल्द ही मैं तुमसे बात करूँगा. इसी बीच कई दिन और महीनें बीत गए मगर उनका फोन नहीं आया. फिर एक बार एक ऑडिटोरियम के वॉशरूम में राजकुमार सर से मुलाकात हुई थी. उस दौरान सर ने मुझे कहा कि एक फिल्म है, जिसके एक किरदार के बारे में मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ.

इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से दो तीन महीनें निकल गए. इसके साथ ही इसमें सबसे अजीब बात यह है कि इस दौरान जब भी हमारी मुलाकात हुई उसी ऑडिटोरियम के वाशरूम में हुई. इसके बाद जब वह मिले तो उन्होंने कहा कि एक बार मेरे ऑफिस में आकर मिलो. मैं वहां गया और उनसे मिलकर मैंने अपना ऑडिशन दे दिया. इस तरह मुझे थ्री इडियट्स मिल गई.

प्रेम चोपड़ा के दामाद और अभिनेता शरमन जोशी ने 1999 में डायरेक्टर विनय शुक्ला की आर्ट फिल्म ‘गॉड मदर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘स्टाइल’ (2001), ‘एक्सक्यूज मी’ (2003), ‘शादी नंबर वन’ (2005), ‘रंग दे बसंती’ (2006), ‘गोलमाल’ (2007), ‘3 इडियट्स’ (2009) और ‘फरारी की सवारी’ (2012) जैसी कई फिल्मों में काम किया. ये आप में से शायद ही किसी को पता होगा कि बतौर प्लेबैक सिंगर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में उन्होंने सॉन्ग ‘गिव मी सम सन साइन…’ गाया है. इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड भी जीता था.

Back to top button