अब ऐसा हो गया है ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे’ का ‘किशन’, पहचानना हुआ मुश्किल
हिंदी सिनेमा में कई ऐसे बाल कलाकार रहे हैं जो फैंस के दिलों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहे हैं. ऐसा ही एक चर्चित बाल कलाकार रहा है ओमकार कपूर. आप शायद थोड़े कंफ्यूज हो गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. तो चलिए आपको सीधे-सीधे बताते हैं ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे…टुपी-टुपी टप-टप’ गाना में नज़र आए बच्चे की.
90 के दशक में ओमकार कपूर ने बाल कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. फिल्म मासूम का यह गाना ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे…टुपी-टुपी टप-टप’ ख़ूब लोकप्रिय हुआ था और इससे ओमकार कपूर भी खूब चर्चाओं में रहे थे. फिल्म ‘मासूम’ में ओमकार ने ‘किशन’ नाम के बच्चे का रोल निभाया था. आइए आज ओमकार के बारे में जानते हैं और सालों बाद देखेंगे कि वे अब कैसे दिखते हैं…
सालों बाद अब ओमकार कपूर का लुक पूरे तरह से बदल चुका है. फिल्म ‘मासूम’ का मासूम सा और क्यूट सा दिखने वाला ‘किशन’ अब काफी बड़ा हो चुका है. बता दें कि, ओमकार कपूर अब भी फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. वे लुक्स में आज के चर्चित बॉलीवुड स्टार्स को भी मात देते हैं.
अक्षय-आमिर-सलमान-गोविंदा-अनिल कपूर के साथ किया काम…
ओमकार कपूर 90 के दशक में कई फिल्मों का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, अनिल कपूर और गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया. ओमकार कपूर सलमान खान के साथ फिल्म ‘जुड़वा’ और ‘हीरो नं-1’ में गोविंदा के साथ देखने को मिले. जबकि अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘जुदाई’ में भी उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया था. वहीं अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और आमिर खान-ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘मेला’ में भी वे देखे गए.
प्यार का पंचनामा 2 से की वापसी…
बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ओमकार कपूर बाद में फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गए थे. उन्होंने साल 2015 में फिल्मों में वापसी की थी. इस दौरान वे फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में नजर आए. लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ओमकार ने ‘तरुण’ का किरदार निभाया था, उनके काम को सालों बाद भी फैंस ने काफी सराहा था.
असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी किया काम…
अभिनय के साथ ही ओमकार ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, फराह खान और अहमद खान के साथ निर्देशन की बारीकियां भी सीखी. फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ के बाद ओमकार ‘यू मी और घर’ और ‘झूठा कहीं का’ जैसी फिल्मों में नज़र आए. हालांकि उन्हें बड़े होने पर वो सफ़लता नहीं मिली जो कि उन्होंने बाल कलाकार के रूप में पाई थी.