Bollywood

‘डर’ फिल्म में दिव्या भारती को हेरोइन बनाना चाहते थे सनी देओल, इस स्टार के कारण नहीं बन पाई जोड़ी

हिंदी सिनेमा में हर दशक में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां हुई है. 90 के दशक में तो कई अभिनेत्रियां आई जिन्होंने अपनी अदाकारी और ख़ूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में दिव्या भारती ने भी ख़ूब तहलका मचाया था. दिव्या भारती ने महज 16 साल की उम्र में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी.

जिस उम्र में आज के बच्चे स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई में व्यस्त होते हैं उस उम्र में दिव्या ने इंडस्ट्री में एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में देकर बड़ी एक्ट्रेस का तमगा प्राप्त कर लिया था. महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती सफ़लता के शिखर पर सवार हो गई थी. इस उम्र में वे बॉलीवुड की सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली अदाकारा भी बन चुकी थी.

बता दें कि, फिल्मों में आने के लिए दिव्या ने पढ़ाई तक छोड़ दी थी. दिव्या का फ़िल्मी करियर महज तीन साल का रहा लेकिन दिव्या ने इस छोटे से समय में ही हर किसी के होश उड़ा दिए थे. अभिनेता अपने अपोज़िट दिव्या को साइन करने की सिफारिश फिल्मों के डायरेक्टर्स से किया करते थे. यह अपने आप में एक बड़ी बात थी. सनी देओल भी इन्हीं एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता सनी देओल ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है. दिव्या ने करीब 20 फिल्मों में काम किया और इस दौरान उनकी जोड़ी शाहरुख खान, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती , ऋषि कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त समेत कई एक्टर्स के साथ जमी. वहीं सनी देओल ने भी दिव्या के साथ काम किया और इस जोड़ी को दर्शकों ने उस दौर में सबसे अधिक पसंद किया था. दर्शकों ने सनी और दिव्या की जोड़ी को भरपूर प्यार दिया था.

बताया जाता हैं कि, सनी देओल ने ही मशहूर और दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा से अपनी फिल्म ‘डर’ में दिव्या भारती को साइन करने के लिए कहा था. हालांकि अभिनेता आमिर खान ने सनी देओल को इसमें कामयाब नहीं होने दिया. दिव्या के स्थान पर ‘डर’ फिल्म में जूही चावला को चुन लिया गया. दरअसल, सनी देओल और दिव्या भारती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा था और इसका बदला लेने के लिए आमिर खान ने दिव्या को ‘डर’ का हिस्सा नहीं बनने दिया.

बता दें कि, फिल्म ‘डर’ साल 1993 में रिलीज हुई थी. सनी देओल, शाहरुख़ खान और शाहरुख खान फिल्म में अहम रोल में थे. पहले शाहरुख़ वाला रोल आमिर को ऑफर हुआ था. ऐसे में वे दिव्या से झगड़ा होने के चलते नहीं चाहते थे कि दिव्या इस फिल्म का हिस्सा बने. बताया जाता हैं कि, आमिर खान और दिव्या भारती जब साल 1992 में एक डांस टूर के लिए लंदन में थे, तब दोनों के बीच किसी कारणवश विवाद हो गया था.

इस वजह से दिव्या को ‘डर’ में चाहते थे सनी…

दिव्या भारती के हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘विश्वात्मा’ से हुई थी. इस फिल्म में दिव्या के अपोजिट सनी देओल थे. फिल्म तो पसंद की ही गई और दोनों की जोड़ी भी. जबकि फिल्म का एक गाना ‘सात समंदर पार’ भी तहलका मचाने में सफ़ल रहा. विश्वात्मा में बेहतरीन काम करने के बाद सनी और दिव्या फिल्म ‘क्षत्रिय’ में साथ नज़र आए.

सनी और दिव्या की फिल्म क्षत्रिय भी हिट साबित हुई थी और एक बार फिर दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया. दो हिट फ़िल्में देने के बाद सनी ‘डर’ में भी दिव्या को चाहते थे, हालांकि यह संभव नहीं हो सका. गौरतलब हैं कि, महज 19 साल की उम्र में दिव्या हम सभी को छोड़कर चली गई थी. 5 अप्रैल 1993 को अपने फ्लैट की बालकनी से गिर जाने से कथित रूप से दिव्या भारती की रहस्यमयी मौत हो गई थी.

Back to top button