Health

कोरोना की दूसरी लहर में दिखा नया लक्षण, अधिकतर लोग कर देते हैं इसे इग्नोर, आप ये गलती न करें

कोरोना वायरस का प्रकोप हर कोई झेल रहा है। इसके प्रमुख लक्षण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, बदन में दर्द, नाक बहना, गले में दर्द इत्यादि है। वैसे यही लक्षण वायरल बुखार एवं सामान्य सर्दी-जुकाम के भी हैं। ऐसे में लोगों के लिए दोनों में अंतर करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर में कुछ नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। इनमें थकान, डायरिया और सिर में दर्द जैसे लक्षण शामिल हैं। हाल ही में इनमें एक नया लक्षण ‘मरीज की प्लेटलेट्स अचानक कम होना’ शामिल हो गया है।

लखनऊ के 60 वर्षीय अलीम शेख का केस ही ले लीजिए। उन्हें बहुत थकान महसूस हो रही थी। ऐसे में उन्होंने 18 अप्रैल को अपना ब्लड टेस्ट कराया जिसमें खून में प्लेटलेट्स की संख्या 85 हजार आई। बता दें कि एक सामान्य मरीज में 1.5 लाख से 4.5 लाख तक प्लेटलेट्स पाई जाती है। शेख का कुछ दिनों इलाज भी चला लेकिन 23 अप्रैल को उन्हें सांस फूलने की बीमारी हो गई। जब उनका ब्लड टेस्ट हुआ तो ये प्लेटलेट 20 हजार पर आ पहुंची। ऐसे में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन यहाँ ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड न होने की वजह से उनका इंतकाल हो गया।

लखनऊ निवासी राजकुमार रस्तोगी (59) का केस भी कुछ ऐसा ही है। वे थकान महसूस कर रहे थे। उन्होंने 13 अप्रैल को अपना ब्लड टेस्ट कराया जिसमें सिर्फ 21 हजार प्लेटलेट्स दिखीं। उन्होंने दवाइयां लेना शुरू किया। इससे उनकी हालत कुछ सुधरी भी लेकिन 16 अप्रैल को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जब उनका सीटी स्कैन हुआ तो पता चला कि उन्हें कोविड निमोनिया हुआ था। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने लगा और 20 अप्रैल को राजकुमार का निधन हो गया। उनके बेटे बताते हैं कि पापा को सूखी खांसी, बुखार या सांस फूलने जैसे कोई लक्षण नहीं दिखे थे।

लखनऊ के KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर संतोष कुमारका कहना है कि हर वायरल इंफेक्शन में प्लेटलेट काउंट थोड़े कम हो जाते हैं। इसलिए यदि बिना वजह ज्यादा थकान महसूस हो तो तुरंत अपना कोविड-19  टेस्ट करवाएं। कोविड-19 के नए लक्षणों में थकान के अलावा डायरिया, आंखों का लाल होना, स्किन पर रैशेज जैसी चीजें भी शामिल हैं।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉ विक्रम सिंह बताते हैं कि अधिक थकान और बीमार फिल करना वायरल फीवर के लक्षण हैं। अब चुकी कोविड-19 भी एक वायरल बीमारी है इसलिए मरीजों को इसमें बुखार और थकान महसूस होती है। कुछ मरीजों में इससे ब्लड प्लेटलेट घटकर 75 से 80 हजार पहुंच जाती है। इसे लोग Dengue या कोई अन्य बीमारी भी समझ लेते हैं। जबकि रियलिटी में ये कोरोना होता है। इसलिए हमारी सलाह यही है कि अधिक थकान महसूस होने पर कोरोना टेस्ट करवाएं।

Back to top button