Breaking news

कोरोना काल में साइकिल पर निकाली दूल्हे राजा ने बारात, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य सरकारों ने शादी ब्याह कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा रखी हैं, जिसके कारण कई लोगों ने अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि कुछ लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए तय वक्त पर ही शादी कर रहे हैं। कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा ने तो साइकल पर ही अपनी बारात निकाली और अपनी दुल्हन की साइकिल पर ही विदाई करवाई। राज्य में हुई ये अनोखी शादी आजकल चर्चा का विषय बनीं हुई है।

कोरोना के चलते एक दूल्हे को अपनी साइकिल पर ही बारात निकलानी पड़ी और शादी में शामिल होने वाले बाराती भी साइकिल पर ही दुल्हन को लेने के लिए पहुंचे। साइकिल वाली इस शादी के माध्यम से दूल्हे ने शादी में हो रही फिजूलखर्ची और पर्यावरण के संरक्षण का बड़ा संदेश देने की कोशिश की है और इस चीज के लिए दूल्हे की तारीफ हर कोई कर रहा है।

ये बारात शुक्रवार की शाम मान्धाता के बोझी गांव से निकली थी। दूल्हा विनय प्रजापति की ये बारात नगर कोतवाली के राजगढ़ बेनी प्रसाद प्रजापति के घर गई थी। बारात ले जाने के लिए दूल्हे विनय प्रजापति ने गाड़ी की जगह साइकिल को चुना और विनय प्रजापति शाम चार बजे साइकिल से बारात लेकर अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ शादी करने के लिए प्रसाद प्रजापति के घर पहुंचा। यहां बेहद ही सादगी के साथ शादी की गई। इस प्रदूषण मुक्त विवाह की हर कोई मिसाल दे रहा है।

वहीं विनय ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सिर्फ दर्जन भर लोगों को ही बारात में शामिल किया और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सरकार ने महज 50 लोगों को ही शादी में शामिल करने का अनुमति दी है। इस नियम का पालन विनय ने काफी अच्छे तरीक से किया और लोगों की भी कोविड नियम पालन करने का संदेश दिया।

Back to top button