कोरोना वायरस के कारण तारक मेहता.. के नट्टू काका पर टूटा दुखों का पहाड़, रोज़ी-रोटी को हुए परेशान
कोरोना वायरस ने हर किसी को परेशान किया हुआ है. कोरोना के कारण जहां के बार फिर देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है, वहीं कई कंपनियों के काम बंद होने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है. इस बार वायरस ज्यादा घातक होकर लौटा है. इस बार उसका कहर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों पर ज्यादा हो रहा है. महाराष्ट्र के हर जिले में इस बार कोरोना कुछ ज्यादा ही घातक हो रहा है. इसी की रफ्तार को कण्ट्रोल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 30 अप्रैल तक राज्य में सख्त लॉक डाउन लगा दिया है.
इस वजह से यहां फिल्मों के साथ साथ टीवी शोज की शूटिंग भी बंद हो गई है. ऐसे में कई स्टार्स को घर बैठना पड़ गया है. इन्हीं एक्टर्स में से एक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) में आने वाले नट्टू काका. नट्टू काका का असली नाम घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) है. वहीं कुछ शोज को निर्माता मुंबई के बाहर जाकर शूट कर रहे है.
आपको बता दें कि इसी सिलसिले में कुछ समय पहले ही दिलीप कुमार के रिश्तेदार अयूब खान ने भी इस बारे में अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने भी कहा था कि उन्हें पिछले डेढ़ साल से किसी भी तरह का काम नहीं मिला है. इसी सिलसिले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का रोल प्ले करने वाले घनश्याम नायक भी इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
घनश्याम नायक भी पिछले काफी दिनों से घर पर है और काम का इंतज़ार कर रहे है. वह काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे है कि उन्हें शूटिंग पर बुलाया जाए, लेकिन तारक मेहता सीरियल की ओर से उन्हें कोई रिस्पांस नहीं आ रहा है. इस एक्टर ने एक निजी अखबार को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, मुझे घर पर बैठे महीना भर हो चुका है. मुझे इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि कब दोबारा से शो की शूटिंग शुरू होगी और मुझे भी बुलाया जाएगा.
इसके साथ ही इस एक्टर ने जानकारी दी कि, हालिया कोरोना के कारण शूटिंग को रोक दिया गया है. लेकिन मेकर्स ने शूटिंग प्लेस को बदलने के लिए भी कोई फैसला नहीं किया है. मैंने मार्च महीने में शो के लिए एक बार शूट किया था. उसके बाद से घर पर बैठा हुआ हूँ. मुझे मेकर्स से उम्मीद है कि वह जल्द ही मेरे ट्रैक को भी जल्दी शुरू करेंगे. वहीं आने वाले एपिसोड में नट्टू काका अपने गांव से मुंबई वापस लौटते नज़र आएंगे.
गौरतलब है कि नट्टू काका का रोल प्ले कर घनश्याम की उम्र 76 वर्ष है. इसलिए एहतियात के तौर पर वह घर पर ही रहते है. उन्होंने बताया मेरी फैमिली भी मुझ पर दबाव बना रही है कि मैं घर से बाहर ना निकलूं. इसलिए मैं कहीं आता-जाता भी नहीं हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि कब तक मुझे काम से दूर आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. इस वायरस के कारण ये समय मेरे लिए सबसे मुश्किल समय है.