युसूफ खान से नाम बदल कर रख लिया था दिलीप कुमार, जानिये हिंदू नाम रखने के पीछे की कहानी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता दिलीप कुमार को ट्रेजडी किंग के नाम से भी जाना जाता है. दिलीप कुमार ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में दिलीप कुमार का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. कोई उन्हें भारत का पहला मेथड अभिनेता भी कहता है. अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही अक्सर दिलीप कुमार अपने नाम को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.
दिलीप कुमार का असली नाम….
दिलीप कुमार के असली नाम से हर कोई वाकिफ़ नहीं है. बहुत से लोगों को लगता होगा कि, दिलीप कुमार हिंदू होंगे. जाहिर सी बात है कि उनका नाम हिंदू नाम ही है. हालांकि आपको बता दें कि, दिलीप कुमार मुस्लिम है. उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है. 11 दिसंबर 1922 को दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था.
हिंदू नाम रखने के पीछे की कहानी…
एक बार दिलीप कुमार ने खुद इस बात का ख़ुलासा किया था कि वे आखिर कैसे मोहम्मद युसूफ खान से दिलीप कुमार बन गए थे. दरअसल, इसके पीछे के किस्से का जिक्र दिलीप कुमार ने अपने किताब ‘दिलीप कुमारः द सब्सटेंड एंड द शैडो’ में किया है. दिलीप ने किताब में लिखा है कि, “देविका रानी ने मुझसे कहा कि यूसुफ, मैं तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च करने का सोच रही हूं और मैं सोचती हूं कि स्क्रीन पर तुम्हारा नाम बदलना सही आइडिया है. कोई ऐसा नाम तुम्हें दिया जाए जो तुम्हें ऑडियंस से कनेक्ट करे और रोमांटिक इमेज बन सके. तुम्हारे स्क्रीन पर आते ही लोगों के दिमाग में एक छवि बन जाए. मुझे लगता है कि दिलीप कुमार अच्छा नाम है. यह मेरे दिमाग में अभी आया, जब मैं तुम्हारे लिए सही नाम सोच रही थी. तुम्हें कैसा लग रहा है यह नाम ?” इस प्रकार मोहम्मद युसूफ खान को नाम मिला दिलीप कुमार.
बता दें कि, देविका रानी बॉलीवुड प्रोड्यूसर और अभिनेत्री भी रह चुकी है. उन्होंने कई फिल्मों में काम करने के साथ ही दिलीप कुमार की डेब्यू फिल्म का निर्माण भी किया था. दिलीप के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1944 में हुई थी. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘ज्वार भाटा’ था.
दिलीप कुमार फिल्मों में आने को लेकर कह चुके हैं, उन्हें चार फिगर में सैलरी काफी आकर्षित कर रही थी और ऐसे में उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फ़ैसला लिया था.