साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह इन 4 राशियों को मां लक्ष्मी से मिलेगा विशेष लाभ, पढ़ें राशिफल
आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 26 अप्रैल से 2 मई 2021 तक
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
नौकरी के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। छोटी-छोटी बातों में भी आज आपको खुशी तलाशने का अवसर मिलेगा। आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बेवजह की बातों में आकर अपनी निजी जीवन को खराब करने से बचें।
प्यार के विषय में : आप अपने प्रेम सम्बंध को लेकर थोड़ा सा मायूस रहेंगे।
करियर के विषय में : बिजनेस पार्टनर का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा के लिए दिन सामान्य है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य की दृष्टि से समय उत्तम है। अपने भोजन में पौष्टिक आहार व फलों का सेवन अवश्य करें।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें इस हफ्ते नतीजे सुखद मिलेंगे। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं। परिवार का माहौल बढ़िया होगा और आपकी इनकम भी अच्छी रहेगी। अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं।
प्यार के विषय में : प्रेम सबंध में आपको अपनी तरफ से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है तभी सुकून रहेगा।
करियर के विषय में : करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं, अगर बिजनेस में हैं तो आपको बड़ा मुनाफा होगा।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य में जिन लोगों को मधुमेह है या फिर आंखों से संबंधित समस्या है तो उनको सचेत रहना चाहिए।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
इस सप्ताह कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए। रिश्तों में संतुलन बनाकर चलने की जरूरत है। आपको नकारात्मक विचारों से भी दूरी बनाये रखनी चाहिए। अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल करने से आपको व्यापार में लाभ होगा। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए।
प्यार के विषय में : सप्ताह के अंत में लव लाइफ से संबंधित कोई ख़ुशखबरी मिल सकती है।
करियर के विषय में : बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है। रुका हुआ पैसा मिल सकता है।
हेल्थ के विषय में : जिनको माइग्रेन की समस्या है उनको अपने सिर की केयर करना बहुत जरूरी है।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
कर्क राशि वाले इस हफ्ते मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं। आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है। आपको अपने काम में पूरी तरह से संलग्न हुआ देखकर आपके साथ काम करने वाले भी आपकी तारीफ करेंगे। परिवार का भी सपोर्ट मिलेगा। दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे। व्यापारियों को मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंध में सुकून एवं शांति महसूस होगी।
करियर के विषय में : बिजनेस की गति थोड़ी रुकेगी। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी।
हेल्थ के विषय में : सेहत को लेकर सिर दर्द या जी-मिचलाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
इस सप्ताह आप आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में संलग्न रहेंगे। जीवनसाथी के साथ निकटता का अनुभव करेंगे। छोटी बात भी कहीं बड़ा रूप न ले ले, इसलिए लापरवाही न करें। संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़े प्लेटफार्म पर जाने का अवसर मिल सकता है। पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतने की जरुरत है। संतान से संबंधित शिकायत प्राप्त हो सकती है जिसको लेकर लघु चिंता रहेगी।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन जीने वालों को खुशी मिलेगी और प्यार में नई नई योजनाएं बनाएंगे।
करियर के विषय में : ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को लाभ होगा।
हेल्थ के विषय में : आपको थाईराइड की समस्या है तो दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
इस हफ्ते आप काफी चिंता मग्न रहेंगे और इसलिए आपके जीवन में निराशा और सुस्ती रहेगी। घर में किसी से अनबन हो सकती है। ऐसे लोगों को संभालने में काफ़ी दिक़्क़त होगी, जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं। मित्रों-परिवारीजनों के साथ आपके संबंधों में कुछ कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि वाणी पर संयम रखें।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंध टूट सकते हैं। लव लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
करियर के विषय में : जो लोग खाने-पीने के उत्पादों का व्यापार करते हैं उनको लाभ होने की संभावना है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं होगा। चिकित्सक की सलाह लेने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
तुला राशि वाले सोशल मीडिया के जरिये सामाजिक कार्यों में सहयोग करेंगे। मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आप सबको साथ लेकर चलने में भी कामयाब रहेंगे। संपत्ति से जुड़े मसलों में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करें।
प्यार के विषय में : लवमेटस परिणय सूत्र में बंधने का मन बनायेंगे।
करियर के विषय में : आपको कोई अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है। व्यापार के लिहाज से समय बढ़िया रहेगा।
हेल्थ के विषय में : वाहन चलाते समय अलर्ट रहें, सिर में चोट लग सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
इस सप्ताह आपकी उर्जा वापस लौट आएगी और खर्चों में कमी होगी तथा चिंताएं कम होंगी। व्यावसायिक मामलों में धैर्य को किसी भी कीमत पर न खोएं। उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती हैं। आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है। अधूरे कार्यों की पूर्णता के लिए यह सप्ताह आपके लिए बेहद शुभ है। परिवार में स्थितियाँ सामान्य रहेंगी।
प्यार के विषय में : प्यार के नज़रिए से देखें तो आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे।
करियर के विषय में : वित्तीय योजनाओं को सही गति देने का प्रयास करें। आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
हेल्थ के विषय में : शारीरिक रूप से भी खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें। सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप करने से बचेंं। किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। राजकीय सेवाओं से जुड़े जातकों को लाभ होगा। मन मुताबिक कार्य न होने पर क्रोध कतई न करें।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन में कुछ तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से आपका मन आपके कामकाज में नहीं लगेगा।
करियर के विषय में : नौकरीपेशा जातकों को कोई ऐसा मौका मिल सकता है जिससे आपके करियर में एक नया मोड़ आएगा।
हेल्थ के विषय में : ऐसी चीजों का सेवन कम करना चाहिए जिन से पेट में गैस अधिक बने।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाएगी। आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ेगा। कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारियों का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा। आप किसी अटके काम को पूरा करने के लिए नई जुगत लगाएंगे। आपकी मेहनत का आपको पूरा लाभ प्राप्त होगा।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए सप्ताह सफलतादायक रहेगा। आपके रिश्ते में सम्मान बढ़ेगा।
करियर के विषय में : पार्ट टाइम जॉब के ऑफर मिल सकते हैं।
हेल्थ के विषय में : आपको थोड़ा आलस्य महसूस होगा। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
छोटी-छोटी बात पर आपको गुस्सा आ सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है। एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है। किसी उच्च अधिकारी से बौद्धिक चर्चा न ही करें, तो बेहतर होगा। पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है। गृहस्थ जीवन में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी।
प्यार के विषय में : लवमेटस के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है।
करियर के विषय में : जो छात्र विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कुछ नया और अच्छा सीखने को मिलेगा।
हेल्थ के विषय में : जिन लोगों को अल्सर की समस्या है वह अपना विशेष ध्यान रखें।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
इस हफ्ते पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे, जिनको आप अपने जीवन में उतारने में भी कामयाब रहेंगे। परिवार वालों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। नवीन कार्यों का चुनाव करने जा रहे हैं, तो बिना सोचे-समझे कोई फैसला न लें। भाइयों के सहयोग से अटके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां दूर होंगी।
प्यार के विषय में : लव लाइफ में आपको कोई उपहार मिल सकता है, जिसकी वजह प्रेम जीवन सुखमय होगा।
करियर के विषय में : बिजनेस में आपकी प्लानिंग सफल हो सकती है।
हेल्थ के विषय में : नशा करते हो तो उसे तत्काल त्याग देना ही आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा।
आपने साप्ताहिक राशिफल 26 अप्रैल से 2 मई का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 26 अप्रैल से 2 मई का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।
नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 26 अप्रैल से 2 मई’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सूर्य देव कर देंगे जीवन की हर परेशानी को दूर, बस रविवार को कर दें ये उपाय