कोरोना से लड़ने के लिए सोनू सूद लेकर आए नया हथियार, बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन कराएंगे उपलब्ध
देशभर पर कोरोना वायरस का कहर इस तरह मंडरा रहा है, जिसके कारण सारी जनता काफी परेशान हैं। बीते साल कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। लोगों का काम धंधा बंद हो गया था। लोगों को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना बेहद कठिन हो रहा था। इसी बीच फिल्म अभिनेता सोनू सूद गरीबों के मसीहा बनकर उभरे। सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद की, जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता करके यह असल जिंदगी के हीरो बनकर सामने आए।
आज भी सोनू सूद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे परंतु यह अब वायरस से मुक्त हो चुके हैं और अभी भी यह कोरोना महामारी से लड़ने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद ने कोरोना वायरस की महामारी से जंग लड़ने के लिए एक टेलीग्राम पर चैनल लॉन्च किया है।
सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से नहीं बल्कि अपने नेक कामों और दरियादिली से देश के लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद भी यह बिना रुके और थके लोगों की सहायता कर रहे हैं। कोरोना वायरस ने भी उनकी मदद करने के जज्बे को कम नहीं कर पाया था। आपको बता दें कि बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से कभी हॉस्पिटल में बेड. कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं। इन सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए अब अभिनेता ने एक तरीका ढूंढ निकाला है जो बहुत से लोगों के लिए वरदान से कम नहीं होगा।
अब पूरा देश साथ आएगा।
जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे
“India Fights With Covid “ पर
हाथ से हाथ मिलाएँगे .. देश को बचाएँगेhttps://t.co/Qa5nxskuqk pic.twitter.com/UPzNuufYjA
— sonu sood (@SonuSood) April 24, 2021
अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर एप लॉन्च की जानकारी लोगों के बीच शेयर की है। अभिनेता ने शनिवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह बताया था कि उन्होंने एक टेलीग्राम पर यह ग्रुप चैनल किया है, जिसके माध्यम से वह देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिंस और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में ज्यादा मदद कर सकेगा। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए देशवासियों से कोविड फोर्स ज्वाइन करने की भी अपील की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए यह लिखा है कि “अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे। ‘India Fights With Covid’ पर हाथ से हाथ मिलाएंगे.. देश को बचाएँगे।”
कोरोना काल में सोनू सूद लगातार लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही अभिनेता ने एक कोरोना संक्रमित लड़की के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई थी। आपको बता दें कि इस लड़की के फेफड़े वायरस से 85% से 90% तक प्रभावित हो गए थे। सोनू सूद ने इस लड़की को नागपुर से एयर लिफ्ट करा कर हैदराबाद पहुंचाया और उसके बाद अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया।
सोनू सूद रोजाना ही किसी ना किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करते हुए नजर आते हैं। अगर कोई जरूरतमंद इनसे मदद मांगता है तो यह तुरंत उसकी सहायता के लिए तैयार हो जाते हैं। अभिनेता के नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। यह अपने नेक कामों की वजह से असल जिंदगी के हीरो बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर सभी लोग सोनू सूद की तारीफ करते हुए नहीं थकते।