कम उम्र में ही इन बॉलीवुड हसीनाओं ने पा लिया था बड़ा मुकाम, कोई बनी 264 तो कोई 247 करोड़ की मालकिन
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हुई है जो बहुत छोटी उम्र में ही इंडस्ट्री में एक बड़ी स्टार बन गई थी. इस सूची में दिवंगत और दिग्गज़ अदाकारा श्रीदेवी से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है. नाम के साथ ही इन्होंने दौलत भी ख़ूब कमाई है. आइए आज 6 ऐसी ही मशहूर एक्ट्रेस के बारे में आपको बताते हैं…
श्रीदेवी…
श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता हैं. श्रीदेवी अपनी हर एक अदा से फैंस के दिल जीत लिया करती थी. दुर्भाग्य से आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं. 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में उनका निधन हो गया था. उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेली हैं और बहुत छोटी उम्र में सफ़लता के शिखर पर वे सवार हो गई थी. साल 1979 में श्रीदेवी ने 16 साल की उम्र में ‘सोलहवां सावन’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. श्रीदेवी अपने पीछे 247 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर गई हैं. बता दें कि, श्रीदेवी ने साल 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी. श्रीदेवी और बोनी की दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं.
माधुरी दीक्षित…
माधुरी दीक्षित की गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे सफ़ल अदाकाराओं में से एक के रूप में होती है. माधुरी दीक्षित ने वर्षो तक बॉलीवुड पर राज किया है. उनकी हर एक अदा पर फैंस जान छिड़कते हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी और फिल्मों के साथ ही माधुरी ने खूबसूरती और डांस से भी लोगों का दिल धड़काया. महज 17 साल की उम्र में माधुरी ने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में कदम रखे थे. आज भी माधुरी का स्टारडम बरकरार है. बहुत जल्द ही बॉलीवुड में नाक कमाने वाली माधुरी दीक्षित आज करीब 264 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
काजोल…
काजोल की गिनती भी बॉलीवुड की सबसे सफ़ल अदाकाराओं में होती है. काजोल ने 90 के दशक में ढेर सारी हिट फ़िल्में दी है. काजोल जब महज 18 साल की थी, तब उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रख दिए थे. उनकी डेब्यू फिल्म बेखुदी थी जो कि साल 1992 में रिलीज हुई थी. बहुत जल्द ही काजोल ने इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया और वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम लिखाने में कामयाब रही. संपत्ति की बात करें तो काजोल आज 180 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
करिश्मा कपूर…
इस सूची में भला करिश्मा कपूर का नाम कैसे नहीं आ सकता है. करिश्मा कपूर ने भी 90 के दशक में अपनी अदाकारी से ख़ूब तहलका मचाया है. उन्होंने अपने दौर के लगभग हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन साझा की है. करिश्मा ने महज 17 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख दिए थे. उनकी पहली फिल्म प्रेम कैदी थी जो कि साल 1991 में आई थी. कपूर खानदान से संबंध रखने वाली करिश्मा ने अपनी शानदार अदाकारी से बहुत जल्द बड़ी पहचान बना ली थी. एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में देने वाई करिश्मा कपूर आज 90 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
दिव्या भारती…
दिव्या भारती ने बहुत जल्दी सफ़लता का स्वाद चख लिया था. अपने महज तीन साल के फ़िल्मी करियर में दिव्या बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बन बैठी थी. इस दौरान दिव्या ने करीब 20 फिल्मों में काम कर तहलका मचा दिया था. दुर्भाग्यवश 19 साल की उम्र में दिव्या की रहस्यमयी मौत हो गई थी. 1993 में उनका निधन हो गया था. वे अपने पीछे लगभग 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति छोड़ कर गई थीं.
आलिया भट्ट…
साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट आज लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन बनी हुई है. आलिया की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. 9 साल के करियर में ही आलिया भट्ट एक बहुत बड़ी स्टार बन गई है. वे एक फिल्म के लिए 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करती है. आलिया भट्ट के पास 150 करोड़ की संपत्ति है.