राजेश खन्ना इस अभिनेत्री को स्कर्ट पहनने पर कहते थे साड़ी क्यों नहीं पहनती, साड़ी पहनने पर कहते थे
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक ऐसा अभिनेता जिन्हे भारतीय सिनेमा का असल मायने में पहला सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक बेहतररीन फिल्मे दी है. जिन्हे आज भी और आने वाले समय में भी हमेशा याद किया जाएगा. राजेश खन्ना पर्दे पर जितने रूमानी और रोमांटिक नज़र आते थे. अपनी असल जिंदगी में भी यह उतने ही जिद्दी और अपनी मर्जी के मालिक हुआ करते थे.
70 के दशक में बॉलीवुड में उनका जलवा एक तरफा था. उस समय इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी उनके तमाम नखरों को झेलते थे. क्योकि उस समय उनकी मौजूदगी से ही फिल्मे हिट हो जाया करती थी. अभिनेता ने राजेश खन्ना के मनमर्जी का आलम ये थे कि सुबह के वक़्त की शूटिंग में वह कभी दिन तो कभी शाम को पहुंचते थे. वह अपनी मर्जी के हिसाब से काम करते थे और उन्हें कोई कुछ बोल भी नहीं पाता था.
इन सब के अल्वा राजेश खन्ना बिना बताये निकल जाते थे तो कभी-कभी वह फिल्म के सेट पर आते तक नहीं थे. किसी से गुस्सा होने पर उसे सबके सामने ही चिल्ला देते थे. उस समय काका के अंदाज़ की दुनिया भर में लड़कियां दीवानी थी. उनकी एक गर्लफ्रेंड हुआ करती थी जिसका नाम था अंजू महेंद्रू. अंजू महेंद्रू ने एक बार काका के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बात की थी.
अंजू महेंद्रू ने बताया था कि, मैं कभी स्कर्ट पहनती तो राजेश ख्नन्ना कहने लगते कि तुमने साड़ी क्यों नहीं पहनी और जब मैं साड़ी पहनती तो कहते कि तुम भारतीय नारी वाला लुक दिखाने की कोशिश कर रही हो? इसके बाद में जब वह सुपरस्टार बन गए तो स्थिति और भी ज्यादा ख़राब हो गई थी. वहीं राजेश खन्ना के व्यवहार के बारे में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान लिखते है कि, राजेश खन्ना किसी भी शख्स को एक पल में ऐसा कह देते, कर देते या झिड़क देते थे, जो उस इंसान को ठेस पहुंचा देता था.
वहीं एक अन्य लेखक खालिद मोहम्मद बताते है कि, उनकी राजेश खन्ना से वर्ष 1981 में आई सुरेंद्र मोहन की फिल्म ‘धनवान’ के सेट पर मुलाकात हुई थी. इस दौरान उन्होंने काका का इंटरव्यू लिया था. हालांकि खालिद मोहम्मद राजेश खन्ना के एट्टीट्यूड के बारे में पहले से जानते थे. जब राजेश खन्ना से मिले और उन्होंने उनसे कुछ प्रशन पूछे तो राजेश खन्ना वहीं उनके सामने रखी टेबल बजाने लगते थे. राजेश खन्ना उस टेबल को करीब 2 मिनट तक बजाते रहते थे. खालिद मोहम्मद के मुताबिक ‘वो 2 मिनट मेरे लिए 20 मिनट के बराबर था’
राजेश खन्ना के बारे एक किस्सा तो ऐसा भी है कि जब वह अपने पिक पर थे उस समय उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ में दिन-रात डायरेक्टर प्रोड्यूसर की भीड़ लगी रहती थी. वहीं काका की रहीसी के बारे में एक्टर जूनियर महमूद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आशीर्वाद के हॉल में डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और एक्टर जमीन पर बैठे रहते थे, जबकि राजेश खन्ना एक टेबल पर बैठते थे. ऐसे ही कई किस्से है राजेश खन्ना और उनके राजशाही अंदाज़ के.