Bollywood

कभी इस सुपरस्टार की पत्नी पर दिल हार बैठे थे करण जौहर, एक सलाह से जान पर बन आया था संकट

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक करण जौहर का हिंदी सिनेमा के लगभग हर बड़े स्टार के साथ एक अच्छा रिश्ता है. हर बड़े स्टार के साथ करण जौहर एक ख़ास बॉन्डिंग साझा करते हैं. ऐसे ही उनकी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से भी बहुत अच्छी दोस्ती है. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और एक समय ऐसा भी था जब करण जौहर, ट्विंकल खन्ना को अपना दिल दे बैठे थे.

बता दें कि, ट्विंकल खन्ना लंबे समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर है. वे अब एक लेखिका के रूप में पहचान बना रही है. जब उनकी पहली किताब Mrs Funnybones लॉन्च हुई थी, उस दौरान ट्विंकल और करण ने खुद अपने रिश्ते पर बात की थी. करण का ट्विंकल पर क्रश था और ट्विंकल करण को जो भी कहती थी वो वे मान लिया करते थे. साथ ही आपको बता दें कि, करण और ट्विंकल ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. एक बार करण को ट्विंकल ने कुछ ऐसी सलाह दे दी थी जिससे कि करण की जान तक पर बन आई थी.

दरअसल, किताब की लॉन्चिंग के मौके पर ख़ुलासा करते हुए ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि, करण जौहर मुझे पसंद करते थे. बाद में करण ने भी इस बात को स्वीकार किया था. करण के मुताबिक़, उन्हें एक ही लड़की से प्यार हुआ था और वो थीं ट्विंकल खन्ना. दोनों के बीच बचपन से एक ख़ास रिश्ता था, जबकि अब भी दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती है.

किताब में है करण-ट्विंकल के रिश्ते का जिक्र…

ट्विंकल खन्ना ने अपने और करण जौहर के रिश्ते को अपनी किताब Mrs Funnybones में भी जगह दी है. ट्विंकल ने उन दिनों की बात करते हुए बताया है कि, कभी करण का मुझ पर जबरदस्त क्रश था. करण ने अपने प्रेम का इजहार भी किया था और उन्होंने भी यह स्वीकार किया था कि, उन्हें ट्विंकल से प्यार था.

ट्विंकल की मूंछों के दीवाने हुए करण…

यूं तो ट्विंकल से करण को प्यार हो गया था और वे कभी उनका क्रश हुआ करती थी. वहीं इसी दौरान करण, ट्विंकल की हल्की मूंछों के भी दीवाने हो गए थे. कभी ट्विंकल के अपर लिप्स पर हल्की मूंछें आती थी और करण को ये काफी हॉट लगती थी.

करण और ट्विंकल का एक किस्सा उनके स्कूल के दिनों से भी जुड़ा है जो कि काफी चर्चित है. दरअसल, एक दिन बोर्डिंग स्कूल में पढ़ें वाले करण, ट्विंकल से मिलना चाहते थे और इसके लिए वे स्कूल से भाग गए. हालांकि स्कूल के गेट पर करण को पकड़ लिया गया. इसके बाद करण ने ट्विंकल से सलाह मांगी थी.

करण के सलाह मांगने पर ट्विंकल ने उन्हें पहाड़ से लुढ़कने के लिए कहा था. ट्विंकल इस किस्से का जिक्र करते हुए कहती हैं कि, ‘हम पहाड़ के एक छोर पर थे, इसलिए मैंने करण से कहा कि लुढ़कते हुए पहाड़ से नीचे आओ और नाव लेकर भाग जाओ. करण ने ऐसा ही किया और वे लुढ़ककर नीचे आ गए. लेकिन एक बार फिर करण पकड़ लिए गए और उन्हें वापस पहाड़ चढ़ना पड़ा. ट्विंकल के मुताबिक़, पहाड़ की चढ़ाई करीब दो घंटे की थी.

Back to top button