Bollywood

अभिनेत्री रतन राजपूत हो चुकी है 34 साल की, जानिए टीवी सीरियल से दूर रहकर आज क्या कर रही है

टीवी जगत में ऐसी कई अदाकारा है जो कुछ शोज में अपनी अदाकारी दिखा कर गायब हो चुकी है. आज वह टीवी और सीरियल की दुनिया से काफी दूर है. लेकिन उन्हें उनके फैंस आज भी याद करते है. उनके फैंस जानना चाहते है कि आज उनकी फेवरेट रही एक्ट्रेस कहां है और क्या कर रही है. आज हम आपको बताने जा रहे है टीवी की मशहूर अभिनेत्री रतन राजपूत के बारे में.

अभिनेत्री रतन राजपूत ने हालिया अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस अभिनेत्री का जन्म 20 अप्रैल 1987 को पटना में हुआ था. रतन ने छोटे परदे में कई ड्रामा सीरियल में काम कर चुकी है. लेकिन रतन को देश भर में असली पहचान सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से मिली थी. इस शो में अपनी देशी एक्टिंग से रतन ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. इस शो के बाद से रतन को हर घर में ललिया के नाम से पहचाने जाने लगा था.

देश में चल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस बार अभिनेत्री को अपना जन्मदिन अकेले ही अपने घर में मनाना पड़ा. आज हम आपको रतन की जिंदगी और उनके प्यारे से खूबसूरत घर की एक छोटी सी सेर कराते है. इस घर में रतन कई सालों से अकेली ही रहती है. यह एक्ट्रेस मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहती है. इस एक्ट्रेस ने गोरेगांव वेस्ट के ओशीवारा में इंपीरियल हाइट्स में एक फ्लेट ख़रीदा हुआ है.

रतन के साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है वह यहां अकेली ही रहती है. इसलिए उन्होंने 2 बेडरूम फ्लैट ही लिया है. रतन ने अपने घर के कोने कोने को बड़े ही अच्छे से और खूबसूरत तरीके से सजाया है. रतन के घर का लिविंग एरिया हो या डायनिंग एरिया हो दोनों की खूबसूरती देखते ही बनती है. उन्होंने अपने इस छोटे से घर को किसी महल से काम नहीं सजा रखा है.

एक्ट्रेस रतन के घर में डायनिंग स्पेस में लकड़ी के टेबल और चेयर हैं. साथ ही साथ एक छोटा-सा सोफा भी शान बढ़ाता है. इसे बड़े बड़े कुशन से सजाया हुआ है. इसी के पास दिवार से लगा टीवी भी है, जहां रतन अपना ज्यादातर समय बिताती है. रतन ने अपने घर को ट्रेडिशनल लुक दिया है. रतन ने अपने घर की दीवारे काफी स्टाइलिश तरीके से सजा रखी है. इन्ही दीवारों के साथ कई बार रतन खड़े होकर अपना फोटोशूट करवाती है.

रतन राजपूत बिहार से आती है. इसके साथ ही वह अपने कल्चर को अपने साथ लेकर ही चलती है. इसलिए उन्होंने अपने घर पर गाँव वाला मिटटी वाला चूल्हा अपने हाथों से बनाया हुआ है. हालांकि इस पर खाना नहीं बनता है. इसके साथ ही अभिनेत्री को किताब पढ़ने का भी बहुत शौक है, उनके पास कई तरह की किताबें है.

गौरतलब है कि रतन कभी एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई नहीं गई थी. वह 2008 में घूमने के लिए मुंबई गई हुई थी. वह मुंबई एक महीने रहने के लिए गई हुई थी. वहीं सौभाग्य से उन्हें एक्टिंग करने का चांस मिल गया. मुंबई में रहते हुए रतन राजपूत ने थोड़े दिनों में घर फोन किया और बताया कि, उन्हें मुंबई में जॉब मिल गई है. जब उनके घर वालो को उनकी एक्टिंग के बारे में पता चला तो वे काफी दुःखी हुए. बाद में उनके शोज देखकर वह काफी खुश हुए थे.

Back to top button