इन फिल्मों के नाम हैं सबसे लंबे गाने देने के कीर्तिमान, सुनते-सुनते थक जाएंगे आप…
बॉलीवुड फिल्मों में हमेशा से ही गानों का बहुत महत्व रहा है. गाने फिल्मों की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं. साथ ही फिल्मों को हिट करने में भी गानों का बहुत बड़ा हाथ होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना कौन सा है ? अगर नहीं तो आइए जानते हैं बॉलीवुड के 7 सबसे लंबे गाने कौन से हैं और किस फिल्म से हैं…
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…
साल 2004 में आईं अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का टाइटल सॉन्ग 14 मिनट 29 सेकंड का था. यह गाना बॉलीवुड के इतिहास का सबसे लंबा गाना है. इस गाने को उदित नारायण और सोनू निगम ने गाया था. वहीं समीर द्वारा लिखे गए इस गाने को संगीत अनु मलिक ने दिया था.
हम साथ साथ हैं…
1999 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का गाना ‘सुनो जी दुल्हन, एक बात सुनो जी’ बॉलीवुड का दूसरा सबसे लंबा गाना है. इसकी अवधि 12 मिनट 11 सेकेंड है. इस गाने को प्रतिमा रॉय, उदित नारायण, सोनू निगम, रूप कुमार राठौर और कविता कृष्णमूर्ति जैसे गायकों ने मिलकर गाया है.
मुझसे दोस्ती करोगे…
बॉलीवुड का तीसरा सबसे लंबा गाना है फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ का ‘द मेडले’. इसकी अवधि 12 मिनट 9 सेकंड है. ‘द मेडले’ को लता मंगेशकर, उदित नारायण, सोनू निगम और पामेला चोपड़ा जैसे सिंगर ने आवाज दी है. बता दें कि, इस फिल्म में ऋतिक रोशन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी और उदय चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
एलओसी कारगिल…
12 दिसंबर 2003 को रिलीज हुई फिल्म एलओसी कारगिल के लगभग सभी गाने हिट हुए थे. वहीं इसका गाना ‘मैं कहीं भी रहूं, हर कदम हर घड़ी’ बॉलीवुड का चौथा सबसे लंबा गाना साबित हुआ था. इसकी अवधि 10 मिनट 18 सेकंड थी. इस गाने को सोनू निगम, उदित नारायण, रूप कुमार राठौड़, हरिहरण और सुखविंदर सिंह ने आवाज दी थी.
बॉर्डर…
देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म बॉर्डर का गाना ‘संदेशे आते हैं’ बहुत लोकप्रिय हुआ था. आज भी इस गाने को ख़ूब सुना जाता है. सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ डरा गया गया यह गाना 10 मिनट 7 सेकंड लंबा है. जावेद अख्तर और अनु मालिक की जोड़ी ने गाने को लिखा और संगीत दिया था. इस गाने ने कई अवॉर्ड पर कब्जा जमाया था.
शानदार…
बॉलीवुड का छठा सबसे लंबा गाना है शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘शानदार’ का. इस फिल्म का गाना ‘सेंटी वाली मेंटल’ अरिजीत सिंह, स्वनंद किरकिरे, अमित त्रिवेदी और नीति मोहन ने मिलकर गाय था. यह गाना 10 मिनट 5 सेकंड लंबा है.
मोहब्बतें…
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख़ खान द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मोहब्बतें’ का ‘सोणी सोणी अंखियों वाली’ गाना 9 मिनट 7 सेकंड का था. यह बॉलीवुड का सातवां सबसे लंबा गाना है. ‘सोणी सोणी अंखियों वाली’ गाने को उदित नारायण, मनोहर शेट्टी, सोनाली भतौडकर, श्वेता पंडित और ईशान ने मिलकर आवाज दी है.