मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीत चुकी अभिनेत्री ऐश्वर्या घर में रहती हैं आम बहू की तरह,रोज़ करती हैं ये काम
अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai Bachchan) की शादी को 14 साल हो चुके हैं. दोनों की शादी वर्ष 2007 में 20 अप्रैल को हुई थी. आज 14 साल बीतने के बाद भी दोनों का प्यार जवां बना हुआ हैं. दोनों ही बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में गिने जाते हैं. दोनों साथ में कहीं भी जाते हैं तो आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. दोनों एक दूसरे को परफेक्टली कॉम्पलिमेंट करते हैं.
कई इंटरव्यू के दौरान अभिषेक अपनी पत्नी की तारीफ़ करते हुए नज़र आ चुके हैं. इसके साथ ही अभिषेक पूरे गर्व के साथ कहते हैं, कि ऐश्वर्या उनकी ‘बेटर हाफ’ नहीं बल्कि उनकी ‘बेस्ट हाफ’ हैं. वहीं ऐश्वर्या भी हर मौके पर अभिषेक की तारीफ़ करते हुए नज़र आती हैं. इन दोनों कपल ने भी हर आम आदमी की तरह अपनी ज़िन्दगी में कई उतार चढ़ाव देखें हैं.
दोनों को हमेशा साथ देखना और शादी के इतने सालों बाद भी कोई मन मुटाव नहीं होने के कारण इन दोनों को बॉलीवुड का आइडल कपल भी माना जाता हैं. ऐश भले ही मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल कर चुकी हो बच्चन परिवार की बहू हो. लेकिन घर में वह सिर्फ एक आम बहू की तरह ही रहती हैं. वह अपने घर में अपनी बेटी अराध्या का ख्याल रखती हैं, उसके खाने पीने का ध्यान रखती हैं.
इसके साथ ही ऐश्वर्या अपने हाथों का बना खाना अभिषेक बच्चन को खिलाती हैं. ऐश्वर्या अपने हाथों से बने हुए पराठे अपने पति को खिलाती हैं. इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने कपिल शर्मा शो में किया था. ऐश्वर्या वर्ष 2015 में अपनी फिल्म जज्बा के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा के शो में इरफ़ान खान के साथ पहुंची थी. इसी दौरान कपिल ने ऐसा सवाल ऐश से कर दिया था. उनके जवाब को सुन कर वहां मोजूद सभी लोग हंसने लगे थे.
इसके साथ ही ऐश्वर्या अपनी हाजिर जवाबी को लेकर भी जानी जाती हैं. इंटरनेशनल चैट शो होस्ट डेविड लेटरमैन की भी बोलती बंद कर चुकी हैं. मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद ऐश्वर्या को डेविड लेटरमैन के शो में बुलाया गया था. इस शो में डेविड लेटरमैन ने अपने सवालों से ऐश्वर्या को रोस्ट करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें ऐश्वर्या ने जोरदार जवाब दिया था.
डेविड ने ऐश्वर्या से पूछा था कि क्या भारत में बच्चों के बड़े होने के बाद भी उन्हें अपने माता-पिता के साथ रहना पड़ता हैं. उनके इस सवाल से ऐश समझ गई थी कि वह भारत के कल्चर का मजाक बना रहे हैं. ऐश ने सोच समझ कर उन्हें जवाब देते हुए कहा कि, हां भारत में बच्चों के बड़े होने के बाद भी अपने माता-पिता के साथ एक ही घर में रहना बहुत साधारण बात है क्योंकि हमें डिनर पर अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ती हैं.