रंभा वो अभिनेत्री जिसने अपने समय के तमाम सुपरस्टार के साथ काम किया, लेकिन आज है गुमनामी में
अजय देवगन (Ajay Devgn), रंभा (Rambha) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ये तीनों सितारे फिल्म जंग में दिखाई दिए थे. इस फ़िल्म को इस साल रिलीज़ हुए पुरे 25 साल हो चुके है. इस फिल्म का निर्देशन रामा राव द्वारा किया गया था. ये फिल्म 19 अप्रैल, 1996 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमल नहीं कर पाई थी.
इतने स्टार होने के बाद भी इस फिल्म का बजट सिर्फ 4 करोड़ रुपए ही था. इस फिल्म में अजय देवगन , रंभा , मिथुन चक्रवर्ती के अलावा आदित्य पंचोली, सदाशिव अमरापुरकर, सुजाता मेहता भी मुख्य किरदार निभा रहे थे. अगर इस फिल्म में नज़र आए स्टार्स की बात करे तो अजय देवगन आज भी फिल्मों में एक्टिव है. वहीं मिथुन राजनीति में व्यस्त है. वहीं इस फिल्म की अभिनेत्री रंभा के बारे में बात करे तो उन्होंने आज से तक़रीबन 11 साल पहले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रंभा ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 44 साल की रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है. रंभा ने 1992 में आई तेलुगु फिल्म ‘आ ओकट्टी अडक्कु’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. रंभा ने अपने करियर में 17 बॉलीवुड और 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया था. हालिया रंभा ग्लैमर की दुनिया से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त है.
अभिनेत्री रंभा को आखरी बार 11 साल पहले वर्ष 2010 में तमिल फिल्म ‘पेन सिंगम’ में देखा गया था. रंभा ने इस फिल्म के बाद फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्मे छोड़ने के बाद उन्होंने वर्ष 2010 में ही कनाडा बेस्ड बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी कर ली थी. शादी के बाद रंभा भी कनाडा में शिफ्ट हो गई थी. इस अभिनेत्री के शादी के ठीक एक साल बाद ही 2011 की जनवरी को बड़ी बेटी लान्या को जन्म दिया.
बड़ी बेटी के होने के 3 साल बाद मार्च, 2015 में उनकी छोटी बेटी साशा का जन्म हुआ था. दो बेटियों के होने के बाद रंभा ने वर्ष 2018 में एक बेटे के रूप में अपनी तीसरी संतान को जन्म दिया था. एक बार 2008 में रंभा के आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी. इस समय रंभा को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया था. इस घटना को लोगों ने उनकी आत्मह्त्या की कोशिश मान लिया.
इस घटना के बारे में बताते हुए रंभा ने कहा कि, उन्होंने कभी सुसाइड करने की कोशिश नहीं की थी, उन्होंने बताया था कि उस दिन उन्होंने फ़ास्ट किया हुआ था और उनके घर में लक्ष्मी पूजा थी. अगले दिन उन्हें शूटिंग पर जाना था इसलिए थोड़ा सा ब्रेकफास्ट करके शूटिंग पर चली गईं. इसी वजह से शूट पर बेहोश हो गई थी.
रंभा ने 1995 में फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘दानवीर’, ‘जंग’, ‘कहर’, ‘जुड़वां’, ‘सजना’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘बंधन’, ‘मैं तेरे प्यार में पागल’, ‘क्रोध’, ‘बेटी नंबर वन’, ‘दिल ही दिल में’, ‘प्यार दीवाना होता है’ जैसी कई फिल्मों में नज़र आई थी. रंभा सलमान के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स के अपोजिट रह चुकी है.