कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जाने के बाद भी मौजूद राहत है वायरस, बचने के लिए करें ये काम
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है। मेडिकल जर्नल लैंसेट (Lancet) में प्रकाशित एक नई रिसर्च में इस बात के सबूत मिले हैं कि कोरोना वायरस हवा के माध्यम से भी फैल सकता है। मतलब ये वायरस एयरबॉर्न (Virus is airborne) है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने आम जनता को एक सलाह दी है।
डॉ गुलेरिया बताते हैं कि गर्मी के दिनों में आप अपने घर की दरवाजे खिड़कियां खुली रखें। दरअसल आपके कमरे में प्रापर क्रॉस वेंटिलेशन (Cross ventilation) होना चाहिए। मतलब हवा का संचालन घर में अच्छा होना चाहिए। नया कोरोना वायरस खुली जगहों की तुलना में बंद जगहों में ज्यादा तेजी से फैलता है। इसकी वजह ये है कि ये न्यू कोविड-19 वायरस सांस की बूंदों से नहीं बल्कि हवा के माध्यम से फैलता है।
डॉ गुलेरिया आगे कहते हैं कि एक बंद कमरे में ज्यादा लोग इक्ट्ठा न होइए। आपका कमरा हवादार होना चाहिए, उसमें क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। इस वायरस के Indoor (बंद जगह) की बजाय Outdoor (खुली जगह) में फैलने के चांस कम होते हैं। इसलिए यदि किसी बंद कमरे में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो वह उस कमरे में मौजूद बाकी लोगों को भी इंफेक्ट कर सकता है। फिर भले बाकी लोग उससे 10 मीटर की दूरी बनाकर बैठे हो।
यह नया वायरस Aerosol इंफेक्शन (रोगाणुओं से भरे कणों की हवा में मौजूदगी) है। जबकि पहले वाला वायरस Droplet इंफेक्शन (सांस की बूदों से होने वाला संक्रमण) था। ड्रॉपलेट्स 5 माइक्रॉन से बड़े कण हैं जो अधिक दूरी तय नह कर पाते हैं। ये 2 मीटर से अधिक नहीं जा पाएंगे। वहीं एरोसोल 5 माइक्रॉन से छोटे कण होते हैं जो काफी लंबी दूरी तय कर लेते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति कमरे में खांसता या छींकता है तो उसके वहां से जाने के बावजूद कमरे में वायरस मौजूद राहत है।
यही वजह है कि आपके कमरे का हवादार होना जरूरी है। क्रॉस वेंटिलेशन होने पर ये वायरस कमरे से बाहर निकल जाता है। डॉ गुलेरिया ने ये भी बताया कि N-95 मास्क का इस्तेमाल करने पर डबल मास्क पहनने कि आवश्यकता नहीं है। हालांकि आपको ये मास्क सही तरीके से पहनना है। इसमें स्किन के बीच कोई गैप नहीं होना चाहिए।
दोस्तों ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि हम और आप मिलकर कोरोना की इस लहर को रोक सकें।