एक एपिसोड के लाखों-करोड़ों रुपये लेते हैं ये 10 टीवी स्टार,कपिल शर्मा से ज्यादा है इस होस्ट की फ़ीस
आप अक्सर बॉलीवुड सितारों की फ़ीस के बारे में तो सुनते ही रहते हैं, हालांकि आज हम आपको टीवी के कुछ मशहूर सितारों की फ़ीस के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको टीवी के 10 सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं…
साक्षी तंवर…
साक्षी तंवर ने कई टीवी शो के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. बड़े स्तर पर उनकी अदाकारी को सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में देखा गया है. साक्षी तेवर एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख रुपये चार्ज करती है.
मनीष पॉल…
मनीष पॉल टीवी की दुनिया में काफी मशहूर है. मनीष अपनी दमदार होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर और टीवी होस्ट मनीष पॉल एक एपिसोड के लिए डेढ़ करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
कपिल शर्मा…
कॉमेडी का दूसरा नाम बन चुके ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा की फ़ीस बहुत ज़्यादा है. कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपये लेते हैं. बता दें कि, फिलहाल कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो को नए अवतार में लाने के लिए काम कर रहे हैं.
राम कपूर…
अभिनेता राम कपूर कई टीवी शो में काम कर चुके हैं. उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं से खूब पहचान मिली थी. वहीं कसम से, करले तू भी मोहब्बत जैसे शोज का हिस्स्सा भी रहे राम कपूर एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख रुपये लेते हैं.
शिवाजी साटम…
शिवाजी साटम मशहूर क्राइम धारावाहिक ‘सीआईडी’ से घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. टीवी इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके शिवाजी साटम की एक एपिसोड की फ़ीस एक लाख रुपये है.
हिना खान…
हिना खान टीवी इंडस्ट्री का एक मशहूर नाम हैं. हिना खान ने अपनी अदाकारी के साथ ही फैंस को अपनी ख़ूबसूरती से भी दीवना बनाया है. बताया जाता है कि, करियर की शुरुआत में किसी प्रोजेक्ट के लिए 80 हजार से 1 लाख रुपये तक चार्ज करने वाली हिना की फ़ीस अब दोगुनी हो चुकी है. वे अब एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये तक लेती है.
सुनील ग्रोवर…
सुनील ग्रोवर अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कपिल शर्मा के शो से बड़ी पहचान मिली है. कपिल शर्मा शो, अन्य कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुके सुनील ग्रोवर की एक एपिसोड की फ़ीस लगभग 10 से 12 लाख रुपये है.
मोहित रैना…
अभिनेता मोहित रैना को मशहूर धारावाहिक देवों के देव महादेव से बड़ी पहचान मिली थी. इस सीरियल से वे घर-घर में लोकप्रिय हुए थे. बताया जाता है कि, मोहित रैना एक एपिसोड के लिए एक लाख रुपये चार्ज करते हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी…
टीवी की बेहद ख़ूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी फ़ीस के मामले में भी किसी से कम नहीं है. दिव्यांका त्रिपाठी को एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये तक फ़ीस दी जाती है. बता दें कि, दिव्यांका त्रिपाठी बनूं मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बतें जैसे शोज में नजर आ चुकी है.
रोनित रॉय…
रोनित रॉय कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि, रोनित रॉय ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाता है.