चीनी कंटेनर से निकली जहरीली गैस के कारण 320 छात्राएं और शिक्षक बीमार!
दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में एक भीषण लापरवाही का मामला सामने आया है. इलाके में एक कंटेनर डिपो से जहरीली गैस लीक हुयी जिसके चलते 300 से अधिक छात्राओं और अध्यापकों को अस्पताल में भारती कराना पड़ा. यह मामला रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय का है, दरअसल बड़ी संख्या में बच्चों ने आंख और गले में जलन होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भारती कराया गया.
डिपो में रखे एक कंटेनर से जहरीली गैस लीक :
हालांकि मामला बहुत ज्यादा बिगड़ने से पहले ही सतर्कता के चलते संभाल लिया गया, किसी की भी हालत गंभीर नहीं है, बताया जा रहा है कि तुगलकाबाद कंटेनर डिपो में रखे एक कंटेनर से जहरीली गैस लीक हुयी, यह कंटेनर चीन से आया था. चूंकि डिपो स्कूल के काफी नजदीक है इसलिए वहां पर जहरीली गैस का असर हुआ, जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और दमकल की गाडियां मौके पर भेजी गईं. मामले में दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया :
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे तो कई बच्चे बेहोश मिले. ज्यादातर बच्चे आंखों में जलन की शिकायत कर रहे थे. उसके तुरंत बाद पीसीआर वैन और एम्बुलेंस की मदद से उन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि एक अभिभावक ने बताया कि सुबह 7:30 बजे से ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी थी.
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि जब बच्चों ने आंखों में जलन की शिकायत की तो उन्हें तुरंत स्कूल के ग्राउंड में लाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी. बच्चों को 3 अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्चों की स्थिति में सुधार है और अभी भी जांच जारी है, काफी बच्चों को अभी अस्पताल में रखा गया है.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार के अस्पतालों को गैस लीक के पीड़ितों की हर संभव तरीके से मदद करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी की है और इसमें जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने पीड़ित बच्चों से बात की है और अब बच्चों की हालत सामान्य है, मामले में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को जांच के लिए कहा गया है. आज स्कूल में एग्जाम होना था मगर घटना की वजह से टाल दिया गया.
अप्पको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने कहा कि यह लापरवाही का मामला है, खतनाक पदार्थ को अच्छी तरह से नहीं संभाला गया, उन्होंने बताया कि जिस कंटेनर में से गैस रिसाव हुआ है वह औद्योगिक प्रयोग के लिए चीन से आयात किया गया था. इस मामले में केस दर्ज हो चुका है और जांचा जारी है.