जानिये, आखिर क्यों सालों से यहां पर किसी की मौत क्यों नहीं हुई है?
आजकल छोटा से छोटा देश और छोटे से छोटे शहर भी अपनी किसी खासियत के कारण मशहूर हैं। आपने बहुत सारे शहर देखे होंगे और उनके बारे में सुना भी होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बता रहे हैं जहां पिछले 70 सालों से किसी की मौत ही नहीं हुई है। जी हां, अब आप हैरान हो गए होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? हम बात कर रहे हैं नॉर्वे की जहां एक छोटा सा शहर है जिसका नाम है लॉगइयरबेन। यह शहर देखने में बहुत ही खूबसूरत है और यहां की आबादी भी बहुत कम है।
यहां के प्रशासन ने लगा दी है मौत पर रोक :
इस शहर के बारे में एक बात कही जाती है कि यहां के प्रशासन ने मौत पर रोक लगा दी है। नॉर्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच यह आईलैंड स्थित है। जहां बहुत कड़ाके की ठंड पड़ती है जैसे ही सर्दी आती है यहां के मौसम में तापमान बहुत कम हो जाता है। यहां की ठंड इतनी बढ़ जाती है कि लोग उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और बड़ी ही कठिनाइयों के साथ अपना जीवन यहां पर व्यतीत करते हैं।
ठंड के कारण डेड बॉडी सालों तक वैसी ही रहती है :
असल में जब यहां पर किसी की मौत होती है तो कड़ाके की ठंड के कारण उसकी डेड बॉडी सालों तक वैसी की वैसी रह जाती है। ऐसा कहा जाता है कि साल 1917 में एक शख्स कि यहां पर मौत हो गई थी जिसका नाम इनफ्लुएंजा था। पर आप विश्वास नहीं मानेंगे कि उस बॉडी के वायरस जैसे मरते समय थे सालों तक वैसे ही रहे। जिसके कारण यहां पर बहुत ज्यादा बीमारियां फैल गईं और लोगों की मरने की संख्या भी बढ़ गयी। इसीलिए जिस भी व्यक्ति को इस तरह की कोई बीमारी लगती है उसे हेलीकॉप्टर से उस आईलैंड से दूर कहीं ले जाकर उसकी मौत आने तक इंतजार किया जाता है, और वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर के लोग वापस अपने देश आ जाते हैं।