हिंदू धर्म को मानते हैं हॉलीवुड के मशहूर कलाकार,यह ख़ूबसूरत एक्ट्रेस तो रखती है नवरात्रि में व्रत
हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे पुराना धर्म माना जाता है. साथ ही हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है. हिंदू धर्म को मानने वालों की संख्या पूरी दुनिया में मौजूद हैं. यहां तक कि हॉलीवुड के कुछ मशहूर सितारों की भी हिंदू धर्म में गहरी रूचि हैं. आइए आज आपको हॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं.
जूलिया रॉबर्ट्स…
आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स साल 2010 में हिंदू धर्म स्वीकार कर चुकी है. उन्होंने ईसाई धर्म का त्याग किया था. उन्होंने खुद इसका ख़ुलासा किया था. वे हिंदू धर्म के अनुसार ही कार्य करती है और हिंदू धर्म में उनकी गहरी रूचि है.
नवरात्रि में वे माता की आराधना करती है और अपने घर पर कलश स्थापित करके पूरे नौ दिन तक व्रत भी रखती हैं.
रसेल ब्रांड…
रसेल ब्रांड एक ब्रिटिश एक्टर हैं. वे ब्रिटेन और अमेरिका में इस्कॉन संस्था से जुड़े हुए हैं. बता दें कि, रसेल ब्रांड भी हिंदू धर्म स्वीकार कर चुके हैं. उन्होंने भारत यात्रा के दौरान साल 2010 में राजस्थान के रणथंभोर टाइगर रिजर्व में मशहूर सिंगर केटी पेरी से हिंदू परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ ही शादी की थी.
ब्रांड मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के भजन भी गाते हुए नज़र आते रहते हैं. रसेल कह चुके हैं कि, हिंदू धर्म इंसान की आत्मा को मुक्ति का रास्ता दिखाता है.
ह्यू जैकमैन…
ह्यू जैकमैन बता चुके हैं कि, वे हिन्दुओं के आदि गुरु शंकराचार्य व महेश योगी से काफी आकर्षित और काफी प्रभावित है. बता दें कि, यूं तो ह्यू जैकमैन ईसाई धर्म से संबंधित है, हालांकि वे इन दिनों हिन्दू धर्म ग्रन्थ भगवद्गीता और उपनिषद में शांति का मार्ग खोज रहे हैं. उनकी हिंदू धर्म की ओर रूचि बढ़ी है.
रॉबर्ट डाउनी जूनियर…
हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बौद्ध धर्म अपना लिया था, लेकिन हिंदू धर्म में भी उनकी गहरी रूचि हैं. वे भगवान श्री कृष्ण से भी बेहद आकर्षित और प्रभावित हैं. बता दें कि, वे इस्कॉन से भी जुड़े हुए हैं और खुद को रॉबर्ट डाउनी जूनियर ‘जुबू’ कहते हैं. बता दें कि, रॉबर्ट डाउनी जूनियर आयरन मैं के किरदार से ख़ूब चर्चित हुए हैं.
माइली सायरस…
माइली सायरस हॉलीवुड की दुनिया की एक प्रसिद्ध गायिका है. वे हिंदू धर्म का पालन करती हैं. बता दें कि, माइली सायरस अपने घर में लक्ष्मी पूजा करवा चुकी है. वे सदा हिंदू धर्म में रंगी हुई रहती है. उन्होंने अपने हाथ की कलाई पर ओम का टैटू भी बनवाया हुआ है. वे हिंदू धर्म से बहुत आकर्षित और प्रभावित हैं. हिंदू धर्म में उनकी गहरी आस्था देखती ही बनती है.
किंबर्ली व्याट…
किंबर्ली व्याट अमेरिका की एक पॉपुलर सिंगर हैं. जबकि वे डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. किंबर्ली भी हिंदू धर्म से प्रभावित हैं. उन्होंने अपनी गर्दन पर संस्कृत भाषा के एक श्लोक का टैटू बनवाया है. उन्होंने अपनी गर्दन पर लिखवाया है ”लोका समस्था सुखिनो भवन्तु”. हिंदी में इस श्लोक का अर्थ होता है कि, दुनिया में मौजूद सभी लोगों को खुश रहने दो.