अमरीश पुरी से लेकर रंजीत तक, ये हैं इन मशहूर खलनायकों की बेटियां, करती है ये काम, देखें तस्वीरें
फिल्मों को हिट कराने में हमेशा से ही अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ ही खलनायकों का भी बड़ा योगदान रहता है. हीरो और खलनायक एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. हिंदी सिनेमा में समय-समय पर एक से बढ़कर एक खलनायक हुए हैं. लोगों ने जब इन खलनायकों का अभिनय देखा तो वे उनके दिलों में समा गए. लेकिन इस लेख में हम आपसे बॉलीवुड के खलनायक नहीं बल्कि उनकी बेटियों के बारे में बात करेंगे. यहां आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ मशहूर खलनायकों की बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं…
रंजीत – दिव्यांका बेदी…
रंजीत ने अपने फ़िल्मी करियर में ख़ूब नाम कमाया है. रंजीत आज भी बॉलीवुड में बेहद लोकप्रिय हैं. कहा जाता है कि, रंजीत अपनी आंखों से ही सब कुछ कह देते थे. उन्हों कई फिल्मों में खलनायक के रोल अदा किए हैं. वहीं उनकी बेटी की बात की जाए तो वे अपने पिता की राह पर नहीं चली. हालांकि रंजीत की बेटी दिव्यांका बेदी उनके बेहद करीब हैं. जानकारी के मुताबिक़, दिव्यांका एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं
ओम शिवपुरी – रितु शिवपुरी…
ओम शिवपुरी बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखने को मिले हैं. उन्होंने 70-80 के दशक की कई हिट फिल्मों में विलेन का किरदार अदा किया. वहीं ओम शिवपुरी की बेटी रितु शिवपुरी भी अपने पिता की राह पर चली और उन्होंने फिल्मों में काम किया. लेकिन वे सफ़ल नहीं हो सकी.
शक्ति कपूर – श्रद्धा कपूर…
शक्ति कपूर ने कॉमेडी किरदर के साथ ही खलनायक के रोल भी निभाए हैं. शक्ति कपूर का फ़िल्मी क्रियर बेहद शानदार रहा है. शक्ति कपूर ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. उनका बेहतरीन काम फैंस को खूब पसंद आया है. बता दें कि, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, शक्ति कपूर की बेटी है. श्रद्धा ने पिता की राह पर चलते हुए साल 2010 में फ़िल्मी करियर का आगाज किया था. आज उनकी गिनती बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में होती है. उनके चाहने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है
अमरीश पुरी – नम्रता पुरी…
अमरीश पुरी की गिनती बॉलीवुड के सबसे चर्चित और कामयाब खलनायक के रूप में होती है. कहा जाता है कि, हिंदी सिनेमा ने अपने 100 साल से अधिक के इतिहास में अमरीश पुरी जैसा विलेन नहीं देखा है. अमरीश पुरी अपनी लंबी-चौड़ी कद-काठी और रौबदार आवाज से किसी का भी दिल जीत लिया करते थे. अमरीश पुरी कई बार फिल्मों में हीरो पर भी भारी पड़ते हुए नजर आए हैं. अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी की बात की जाए तो वे एक एक फैशन डिजाइनर हैं. अपने पिता की तरह उन्होंने हिंदी सिनेमा में काम नहीं किया.
कुलभूषण खरबंदा – श्रुति खरबंदा…
कुलभूषण खरबंदा बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता हैं. कुलभूषण खरबंदा ने हर तरह के किरदार निभाए हैं. हिंदी फिल्मों में वे कई बार विलेन के रूप में भी देखने को मिले है. आज भी उन्हें अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की हिट फिल्म शान में निभाए गए शाकाल के किरदार के चलते ख़ूब पसंद किया जाता है. कुलभूषण खरबंदा की बीती की बात करे तो उनका नाम श्रुति खरबंदा है. बता दें कि, सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. उनका निजी रूप से बॉलीवुड से कोई रिश्ता नहीं है.
अमजद खान – अहलम खान…
अमजद खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे सफ़ल खलनायकों में से एक के रूप में होती है. उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि साल 1975 में आई बॉलीवुड की सबसे सफ़ल और यादगार फिल्म में से एक ‘शोले’ में निभाए गए ‘गब्बर’ के चलते याद किया जाता है. अमजद खान आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका काम फैंस को अब भी खूब भाता है. उनकी बेटी की बात करें तो उनका नाम अहलम खान है. अहलम ने पिता की तरह बॉलीवुड में लंबा करियर नहीं बनाया. लेकिन वे कुछ फिल्मों में देखी गई है. हालांकि अहलम खान का झुकाव थिएटर की ओर अधिक है.