Bollywood

एक बच्चे के पिता से शादी करने जा रही है भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा, है बला की खूबसूरत

भारत की खूबसूरत बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) इसी महीने में एक्टर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. खबर के मुताबिक वह इसी महीने की 22 तारीख को शादी कर सकती है. इस कपल ने अपनी सोशल मीडिया की एक पोस्ट को करते हुए अपनी शादी की डिटेल को सार्वजनिक किया है. ज्वाला और विशाल 22 अप्रैल को एक निजी सेरेमनी में एक दूसरे के हो जायेंगे.

इस शादी में दोनों परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा के बारे में तो कई लोग जानते होंगे. लेकिन वह किससे शादी करने जा रही है उनके पति कौन है इस बारे में शायद आपको पता नहीं होगा. इसलिए हम आपको इनके होने वाले पति के बारे में बताने जा रहे है. एक्टर विष्णु विशाल का असली नाम विशाल कुडावला है.

इनका जन्म 17 जुलाई, 1984 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था. विष्णु विशाल एक्टर के साथ ही फिल्में भी प्रोड्यूस करते है. इसके साथ ही विशाल कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र भी आ चुके है. एक्टर विष्णु विशाल ज्वाला से दूसरी बार शादी करने जा रहे है. उन्होंने 2 दिसंबर, 2010 को चेन्नई में रजनी नटराज के साथ पहली बार शादी की थीं. इन दोनों की मुलाकात पहली बार कॉलेज में हुई थीं. दोनों ने एक दूसरे को चार साल तक डेट किया था. रजनी एक्टर के. नटराज की बेटी हैं.

वर्ष 2017 में एक्टर विष्णु विशाल और रजनी के यहाँ एक बेटे ने जन्म लिया. बेटे के पैदा होने के बाद वर्ष 2018 में ही दोनों ने बिना किसी वजह के एक दूसरे से तलाक ले लिया था. इसके बाद विष्णु ने 2020 को ज्वाला गुट्टा से सगाई कर ली थीं. अब हालिया दोनों शादी करने जा रहे है. विशाल ने वर्ष 2009 में फिल्म वेन्निला काबाड़ी कुझू से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो बाले पंडिया, द्रोही, कुल्लानारी कोट्टम, नीरपरवई, जीवा और इंद्रू नेत्रू नालई जैसी फिल्मों में भी काम करते नज़र आये.

विशाल के फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात करे तो उनके पिता तमिलनाडु में पुलिस अफसर थे. उन्होंने MBA किया हुआ है इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में करियर बनाने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने TNCA (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन) लीग में कई मैच भी खेले. इसी दौरान उन्हें एक चोट आ गई और उनका क्रिकेट करियर वहीं खत्म हो गया.

स्पोर्ट्स से आकर उन्होंने सीधे एक्टिंग की फिल्ड में हाथ आजमाया. एक्टिंग में आते ही उन्होंने सबसे पहले अपना नाम बदला और विष्णु विशाल कर लिया. विशाल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आने वाले है. वहीं उनकी मंगेतर ज्वाला गुट्टा का जन्म यूं तो महाराष्ट्र में हुआ था, लेकिन उनकी पूरी तरह से परवरिश हैदराबाद में हुई है. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यही पूरी की है. हैदराबाद में ही उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था.

गौरतलब है कि 2011 में ज्‍वाला गुट्टा अपने पति चेतन आनंद से अलग हो गई थीं. ज्‍वाला अक्‍सर ही अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर ख़बरों में बनी रहती है. बैडमिंटन करियर के दौरान ज्वाला गुट्टा को अपने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से प्यार हो गया था. बाद एम् वह उनसे अलग हो गई. ज्वाला गुट्टा का पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन के साथ भी अफेयर रहा था. हालांकि अजहरुद्दीन ने ज्वाला गुट्टा के साथ इस खबर को बकवास बताया था.

Back to top button