Breaking news

कोरोना की चपेट में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अब घर से संभाल रहे हैं अपना काम

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ गए हैं। आज इनकी कोरोना रिपोर्ट आई है जो कि पॉजिटिव पाई गई है। कल से सीएम योगी आदित्यनाथ सेल्फ आइसोलेशन में थे और अपनी कोरोना की जांच इन्होंने करवाई थी। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी, अपर मुख्य सचिव तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव को कोरोना वायरस हो गया था। जिसके बाद सावधानी बरते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को अलग कर लिया था और अपनी कोरोना की जांच करवाई थी।

वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी है। इन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।

सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान आया है। इन्होंने कहा कि ये निश्चित रूप से चिंता की बात तो है ही। उनके कार्यालय में कई अफसरों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी भी वो वर्चअली हम लोगों के साथ बराबर सम्पर्क में हैं। चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख में लगी है। हमको भरोसा है कि वह शीघ्र ही स्वस्थ होकर हमारे बीच में काम करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने सरकारी आवास में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग के दो स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आए थे।

5 अप्रैल को लगवाई थी कोरोना वैक्सीन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अप्रैल को ही कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। ये वैक्सीनेशन लखनऊ के सिविल अस्पताल में हुआ था। सीएम ने वैक्सीनेशन के बाद सभी लोगो से वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की थी। इन्होंने संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील भी लोगों से की थी।

मंत्री को भी हुआ कोरोना

योगी आदित्यनाथ सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस का टेस्ट और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह किया है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।

 

Back to top button