एस एस राजामौली की फिल्म ने पर्दे पर आने से पहले ही तोड़ दिया प्रभास की बाहुबली का ये बड़ा रिकॉर्ड
एसएस राजामौली इस समय भारत के सबसे बड़े डायरेक्टर बन चुके है. उनकी फिल्म का इंतज़ार हर किसी को बेसब्री से रहता है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. लोग इस फिल्म से जुडी हर खबर पर नज़र रखते है. एसएस राजामौली वहीं इंसान है जिन्होंने प्रभास स्टारर बाहुबली को डायरेक्ट किया था. इसलिए उनकी फिल्म को लेकर लोगों में बैचनी बढ़ना तो नार्मल ही है.
इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ से पहले ही बाहुबली का रेकॉर्ड तोड़ दिया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर फिल्म आरआरआर ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड कमाई करते हुए अपने अकॉउंट में 900 करोड़ रुपए जोड़ लिए है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के निर्माताओं ने दी है कि इसकी हिंदी थियेट्रिकल राइट्स की डील 140 करोड़ में तय हो चुकी है.
वही एक अन्य रिपोर्ट की माने तो फिल्म के वर्ल्डवाइड थियेट्रिकल राइट्स 570 करोड़ रुपये में बिक चुके है. इस थियेट्रिकल राइट्स के लिए आंध्र प्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सबसे जयादा पैसा 170 करोड़ रुपये दिया हुआ है. वही इसके बाद क्रमशः हिंदी बेल्ट से 140 करोड़ रुपये, निजाम से 75 करोड़ रुपये, कर्नाटक से 45 करोड़ रुपये, केरल से 15 करोड़ रुपये और ओवरसीज रिलीज के लिए 70 करोड़ रुपये में अधिकार बेचे जा चुके है.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं इसके अलावा फिल्म के डिजिटल राइट्स सभी भाषाओं में 170 करोड़ रुपये में बिक चुके है. ‘आरआरआर’ (RRR) के सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके हैं. इसके साथ ही फिल्म के म्यूजिक राइट्स को 20 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इस तरह से देखें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ से पहले ही अब तक 900 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.
गौरतलब है कि इस फिल्म का टोटल बजट ही सिर्फ 350 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म के रिलीज़ से पहले ही फिल्म को इस तरह से बिज़नेस करते देख इसके निर्माताओ को उम्मीद है कि फिल्म लगभग 500 करोड़ का कारोबार तो करेगी ही. इस फिल्म से पहले इस तरह का कारनामा एस एस राजामौली की ही फिल्म ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ (Bahubali: The Conclusion) ने किया था. इस फिल्म ने भी रिलीज़ से पहले अपने खाते में 500 करोड़ रुपये जोड़ लिए थे.
अब एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने तो बाहूबली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ज्ञात हो कि इस फिल्म में राम चरण,आलिया भट्ट के अलावा जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे धुरंधरअभिनेता एक्शन करते नज़र आने वाले है. ऐसे में अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कितनी बढ़ी होने वाली है. इसीलिए दर्शकों को भी इस फिल्म का इंतज़ार बड़ी ही बेसब्री से है. देश के कुछ बड़े फ़िल्मी पंडितों की माने तो यह फिल्म भी सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से एक बार फिर देश के सभी थियेटर बंद हो चुके है. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज़ भी अन्य फिल्मों की तरह ही टल गई है. अब इसके दर्शकों को इसे देखने के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा.