Bollywood

जया बच्चन की वजह से आज तक शादी नहीं कर पाई सदाबहार अभिनेत्री रेखा, सामने आई ये बड़ी सच्चाई

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की जिंदगी किसी भूलभुलैया से कम नहीं रही है. उनकी जिंदगी में जितने उतार चढाव आये है. शायद किसी और अभिनेता और अभिनेत्री की जिंदगी में नहीं आए होंगे. उनकी जिंदगी में उन्हें कई मर्तबा प्यार हुआ. लेकिन सच्चे प्यार की तलाश आज तक तलाश बनकर रह गई है. हर रोज़ अख़बारों और न्यूज़ पोर्टल पर रेखा से जुड़ी खबरें और खुलासे मिल जाते है.

रेखा की जिंदगी से जुड़ा एक और खुलासा हुआ है. ये खुलासा हुआ है सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में. इस शो में रेखा पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने इस बात को कहा है. इस शो में जब प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गाने गाए उस दौरान रेखा काफी उत्साहित हो गई थी. इसके साथ ही रेखा बिग बी का एक गाना सुनकर तो रेखा जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी कि ‘आई लव हिम’, ‘आई लव हिम’.

इस दौरान इस शो में रेखा ने कंटेस्टेंट्स को अपनी तरफ से काफी सारे उपहार भी दिए है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ को रुपए भी दिए. इसके साथ ही लाइमलाइट में आई रेखा से जुड़ा सालों पुराना एक किस्सा सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो रहा है. ये तो दुनिया को पता है कि अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी उस ज़माने की सबसे मशहूर लव स्टोरी रही है. आज भी लोगों की जुबा पर इनके किस्से रहते ही है.

ये बात अलग है दोनों ने कभी इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया. इन दोनों की नज़दीकिया 1976 में आई फिल्म दो अनजाने से शुरू हुई थी. इस फिल्म के पहले ही अमिताभ शादी कर चुके थे. इन दोनों के बीच में ही सीक्रेट रिलेशनशिप बन रही थी. ये दोनों रेखा की किसी करीबी दोस्त के घर पर मिला करते थे. इनका प्यार सबके सामने तब देखा गया था. जब 1978 में आई फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले टीम के सदस्य पर महानायक गुस्सा हो गए थे.

इसी हादसे के बाद इन दोनों का रिलेशन दुनिया के सामने आया था. इस दौरान दोनों ने ही इसे खारिज किया. इसके साथ ही यह खबरे भी मीडिया में चलने लगी कि रेखा और अमिताभ ने गुपचुप तरिके से शादी कर ली है. इस खबर को लोग तब सच मानने लगे जब रेखा ने सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में शिरकत की थी.

इस शादी में महानायक और रेखा दोनों ही औपचारिक तरीके से बात कर रहे थे. इन दोनों को देखकर जया बच्चन काफी देर तक चुप रहीं. लेकिन बाद में उनका सब्र टूट गया. वह बाद में सर नीचे कर के जोर जोर से रोने लगी. बाद में जब अमिताभ बाहर थे तो जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया और विश्वास के साथ कहा कि वह कभी भी अपने पति को नहीं छोड़ेंगी.

इसके बाद ही रेखा ने तय किया था कि या तो वह बिग बी की पत्नी बन जाय या फिर ताउम्र अकेली ही रहे. हालांकि वह अमिताभ से शादी नहीं कर सकती थी. इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी में अकेले ही आगे बढ़ना मुनासिफ समझा और वह आज तक अकेली है. रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में बिग बी के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी किया था.

Back to top button