Relationships

इस तरह की महिलाओं से लोग क्यों करते हैं नफरत!

यह बातें तो हम सब जानते हैं कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा सुंदर और खूबसूरत होती हैं। क्योंकि वह अपने शरीर और त्वचा दोनों का बहुत ख्याल रखती हैं। इसी वजह से उनकी त्वचा नरम रहती है। वहीं पुरुषों की त्वचा रफ एंड टफ होती है लाजमी सी बात है इसका कारण उनका खुद का ख्याल नहीं रखना है पर एक समय ऐसा आता है जिसकी वजह से महिलाएं खूबसूरत दिखना कम हो जाती है। उनकी खूबसूरती कम होने लगती है चलिए जानते हैं कि आखिर में ऐसा क्यों होता है।

बाहरी सुंदरता:

खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नहीं देखी जाती है आपका अंदर का भी दिल खूबसूरत होना चाहिए। आपकी आत्मा, शरीर भी खूबसूरत होना चाहिए और साथ ही साथ आपके लोगों को देखने का नजरिया और उनके बारे में अच्छा सोचना यह भी सही होना चाहिए। तो ही आप एक खूबसूरत महिला कहलाएंगी।

खुद में डूबे रहना:

कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो देखने में पहले तो बहुत खूबसूरत होती हैं परंतु धीरे-धीरे उनकी खूबसूरती ढलने लगती है। इसका कारण यह है कि वह हमेशा अपनी परवाह करती है। वह सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं अपने बारे में बात करती हैं और अपनी ही तारीफ खुद अपने मुंह से करती हैं। उन्हें इस बात की कभी परवाह नहीं होती कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं? ऐसे लोगों से कोई भी दोस्ती नहीं करना चाहता। जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है या जो सिर्फ अपने बारे में परवाह करता है जिसे किसी की कोई फिक्र नहीं है।

दूसरों की तरह देखना:

कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो हमेशा दूसरों में खामियां निकालती है। चाहे वह उनका खुद का अपना दोस्त ही क्यों ना हो, वो हमेशा अपने दोस्तों पर किसी न किसी वजह से आरोप लगाती रहती है, और हमेशा अपने दोस्तों के बीच में लड़ाई झगड़े करवाती हैं। अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो दूसरों की परवाह करना सीखें। लोगों को दुश्मन नहीं दोस्त बनाने की कोशिश करें।

बॉस समझती हैं:

कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें दूसरों पर नियंत्रण करना बहुत अच्छा लगता है। उन्हें लगता है कि मैं जो भी बोलूं मेरे ग्रुप के सब लोग वही करें। कोई भी मेरी बात को नकारे नहीं। वह हमेशा इंचार्ज बने रहना चाहती हैं ऐसे में लोग उन्हें नापसंद करने लगते हैं और उसे दूर भागते हैं।

ईमानदार नहीं हैं:

ज्यादातर लोग उन लोगों को नापसंद करते हैं। जो बेईमान होते हैं। बेईमान का मतलब हमेशा चोरी करने वाले लोग नहीं होते। कुछ लोग दिल से बीमार होते हैं। कुछ लोग नीयत से बीमार होते हैं। अगर आप चाहती हैं कि लोग आपको पसंद करें। आपके बारे में बातें करें तो इमानदारी की नीति अपनाए। हमेशा अच्छी नीयत रखें, अच्छा सोचे और अच्छा बोले।

प्रतिस्पर्धा करती हैं:

कुछ महिलाएं ऐसी होती है जो हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करती है। हमेशा सामने वाले को यह महसूस करवाते हैं कि उसके अंदर कोई भी टैलेंट नहीं है। वह किसी भी काम के नहीं है। अगर आप खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो अपने दोस्तों की परवाह करें वह भी खुद से ज्यादा। उन्हें हमेशा इस बात का एहसास दिलाएं तुमने जो भी काम किया है वह लाजवाब है और हमें तुम पर फक्र है।

Back to top button