मजेदार जोक्स: चीकू दुकानदार से गोरा करने वाली क्रीम लेने गया और बोला आपके पास..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
बीवी- जब मैं शादी होकर आई थी तो….
घर में बहुत मच्छर थे….!
अब बिल्कुल भी मच्छर नहीं है….
ऐसा क्यों….?
पति- हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने….
यह कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि….
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गई है….
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं….!!
Joke-2
Joke-3
कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके…
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा..
‘आप के द्वारा डायल किया गया नम्बर अभी दूसरी कोल पर व्यस्त है’
Joke-4
एक बार एक आदमी के घर में चोरी हो गई..!
वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गया..!
तब दरोगा ने पूछा-
जब तुम्हारे यहां चोरी हुई थी तो…
कितना बजा था….?
उस आदमी ने कहा कि…
साहब चार लट्ठ हम पर तथा एक लट्ठ हमारे भाई पर बजा था….!
दरोगाजी ने कहा- मैं पूछता हूं कि घडी में कितना बजा था….?
आदमी- साहब घड़ी में तो केवल एक ही लट्ठ बजा था, तभी टूट गई थी..!!
Joke-5
Joke-6
वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत महिला से पूछा-
वकील- परसो रात में तुम कहां थी..?
महिला- अपने पड़ोसी के साथ रेस्टोरेंट में गई थी..!
वकील ने दूसरा सवाल पूछा- और कल रात..?
महिला- मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ..!
वकील ने धीरे से पूछा- और आज का तुम्हारा क्या प्रोग्राम है..?
दूसरा वकील चिल्लाया- यह सवाल मैंने पहले ही पूछ लिया है..!!
Joke-7
पत्नी : ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि,
ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति : पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी : तो फिर वोही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूं हो !
Joke-8
Joke-9
बहुत बड़े बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर के साथ फोटो था और लिखा था- ‘एक्सचेंज ऑफर”
पति बहुत देर से वो बोर्ड गौर से देख रहा था…
ये देख कर पत्नी बड़े ही ‘नम्रतापूर्वक’ बोली– ‘घर चलिए… ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है…’
Joke-10
गर्लफ्रेंड: कहां हो, इतनी देर से कॉल कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड: बाबू यहां जाम लगा है।
गर्लफ्रेंड: अरे तो घर कब तक पहुंचोगे?
बॉयफ्रेंड: पता नहीं, अभी तो पहला ही जाम लगा है।
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..