Bollywood

दीया मिर्ज़ा शादी के डेढ़ महीने में हुई प्रेग्नेंट,उल्टे-सीधे कमेंट कर लोग दिखा रहे अपनी मानसिकता

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने हाल ही में शादी की है. उनकी शादी हुए अभी दो महीने भी नहीं हुए है. अब उनके प्रेग्नेंट होने की खबरे सामने आ रही है. दीया मिर्ज़ा ने ये खुशखबरी अपने फेन्स के साथ शेयर की है. ज्ञात हो कि दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को ही बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी. इन दोनों ही कपल की ये दूसरी शादी थी. शादी के बाद ये दोनों अपने हनीमून के लिए मालदीव गए थे, जहां से अभिनेत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.

अब हालिया दीया ने एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सभी को बताया है. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर फैली तो लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछने लगे और कमेंट करने लगे. दीया मिर्जा ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपने दोनों हाथों से अपने बेबी बम्प को पकडे हुए दिख रही है.

सौभाग्य से धरती की तरह मां बनने का मौका मिला. जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का, जो हर चीज की शुरुआत हैं. सभी कहानियों, लोरियों और गानों को एक साथ होने का मौका है. जीवन की उपज के साथ एक होने का और बहुत सी उम्मीदों के साथ एक होने का सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का मौका मिला है.

दीया मिर्जा की इस पोस्ट के बाद लोग इनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे है. इसके साथ ही कई लोग छोटी मानसिकता का परिचय देते हुए कमेंट भी कर रहे है. एक शख्स ने लिखा- सच में हो या अप्रैल फूल तो नहीं, वहीं एक और अन्य यूज़र ने लिखा, अभी तो शादी हुई थी. एक औरने लिखा, पहले शादी होती थी, इसलिए बच्चा होता था और अब बच्चा होने वाला है, इसलिए शादी की जाती है.

इसी बीच एक यूज़र ने मजेदार कमेंट करते हुए पूछा कि, प्रेग्नेंसी अनाउंस करने वाली वो ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस कहां है? वहीं एक यूजर ने दीया मिर्जा के फेवर में अपनी बात लिखते हुए कहा कि, यह उनकी पर्सनल लाइफ है, किसी को क्या परेशानी है.

गौरतलब है कि अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा के साथ की थी. इनकी यह शादी सिर्फ पांच सालों में ही टूट गई. अगस्त, 2019 में इन दोनों ने तलाक ले लिया था. साहिल संघा और दीया मिर्ज़ा पति-पत्नी होने के साथ ही बिजनेस पार्टनर भी थे. और दोनों के अलग होने की इसे ही वजह माना जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

दीया ने वर्ष 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज अपने नामा किया था. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से डेब्यू किया था. वो आज अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों में राज करती हैं. दीया को आखिरी बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘थप्पड़’ में देखा गया था. फिलहाल दीया इस समय एक तेलुगु फिल्म ‘वाइल्ड डॉग’ की शूटिंग में व्यस्त है.

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ‘दीवानापन’ (2001), ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ (2002) ‘दम’ (2003), ‘तुमसा नहीं देखा’ (2004), ‘ब्लैकमेल’ (2004), ‘हम तुम और गोस्ट’ (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया है.

Back to top button