Trending

जोक्स: एक सुंदर पति-पत्नी को काला बच्चा हुआ, पति ने गुस्से में पूछा- तुम गोरी मैं गोरा फिर..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

कहते हैं…

जहां आदमी को एक बार धोखा मिले,

वहां कभी दोबारा नहीं जाना चाहिए।

पर क्या करें भाई…

ससुराल तो जाना ही पड़ता है…!!!

Joke-2

Joke-3

मास्टर जी छात्र से कोई प्यार वाली

शायरी सुनाओ…

छात्र- “मोटा मरता मोटी पे,

भूखा मरता रोटी पे,

मास्टरजी की है दो बेटी और

मै मरता हूँ छोटी पे!”

मास्टर जी बेहोश…

Joke-4

पति ने पत्नी को मैसेज भेजा-

मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।

मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।

तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो

और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’

पत्नी ने रिप्लाय किया-

मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी।

पति : बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे…

Joke-5

Joke-6

घर में दिन दहाड़े चोरी हो जाए कोई नहीं देखता

जिस दिन GF घर बुला लो, तो पूरा मोहल्ला गवाह हो जाता है…

चाणक्य की रफ कॉपी में इसे जलनखोर दुनिया बताया गया है…

Joke-7

पत्नी: कल जो भिखरी आया था, बहुत बत्तमीज है!

पति: क्यों?

पत्नी: कल उसको खाना दिया था और आज

मुझे किताब देकर गया है…

‘खाना पकाना सीखें’

Joke-8

Joke-9

पत्नी खाना खाते हुए पति से..

अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!

पति देव रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है

यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!

पत्नी- एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,

सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नहीं दिखता,

ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..

दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो…

मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।

Joke-10

कुत्ता : कल मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे चोर पकड़ा

दूसरा कुत्ता : तू कहाँ था ?

पहला कुत्ता : कुत्ता हूँ इन्सान नहीं जो सारी रात नेट चलाता रहूँ…. मैं तो आराम से सो रहा था।

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button