Bollywood

लग्ज़री गाड़ियां रखने के मामले में किसी भी अभिनेता से कम नहीं हैं, बॉलीवुड की ये खूसबूरत बालाएं

बॉलीवुड स्टार्स अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल(Luxury Lifestyle) जीने के लिए जाने जाते है. इन स्टार्स के पास तमाम कंपनियों की महंगी-महंगी गाड़ियां होती है. लेकिन इन गाड़ियों को रखने में बॉलीवुड की अप्सराएं भी कम नहीं है. अभिनेत्रियों के पास भी एक से बढ़कर एक गाड़ियां है. आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे मे बताने जा रहे है. जिनके पास शानदार गाड़ियां है.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और पहनावे को लेकर मशहूर रहती है. इन दिनों वह अपनी किताब और अमेरिका में खोले गए अपने इंडियन रेस्टोरेंट की वजह से मशहूर है. इनके साथ ही प्रियंका चोपड़ा कई महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं. अभिनेत्री की पसंदीदा गाड़ी उनकी ‘रॉल्स रोयस घोस्ट’(Rolls-Royce Ghost) है. इस गाड़ी की कीमत तक़रीबन 5.65 करोड़ रुपये है. प्रियंका चोपड़ा ने इस गाड़ी को मोडिफाई भी करवाया है.

करीना कपूर खान
छोटे नवाब की पत्नी और अव्वल दर्जे की अभिनेत्री करीना कपूर खान भी महंगे शौक रखती है. इसमें उनकी लग्ज़री गाड़ियां भी शामिल हैं. करीना को एसयूवी(Expensive SUV) पसंद हैं. उन्होंने हालिया बीएमडब्लू एक्स7(BMW X7) को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है. करीना के पास इसका व्हाइट कलर का मॉडल भी है. उनकी इस शानदार गाड़ी की कीमत 1.06 करोड़ रुपये है.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी महंगी गाड़ियों का शौक रखती है. उनके पास मर्सिडीज़ से लेकर ऑडी तक कई सुपर एक्सपेंसिव कार है. दीपिका पादुकोण के कार कलेक्शन में सबसे ज्यादा उनकी पसंदिता मर्सिडीज मेबैक 500 है. भारत में मर्सिडीज मेबैक 500 की कीमत तक़रीबन 1.94 करोड़ से 2.15 करोड़ तक है.

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा वैसे तो इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी रहती है. लेकिन उनकी लग्ज़री लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रहती है. मलाइका के पास भी रेंज रोवर कार है. इस अभिनेत्री के पास रेंज रोवर एलडब्लूबी ऑटोबायोग्राफी मॉडल है. उनकी गाड़ी का कलर नेवी ब्लू है. इसकी कीमत 2.51 करोड़ रुपये है.

मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत आज बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है. लेकिन उनके पास भी महंगी और लग्जरी गाड़ियां है. अपने फ्रेंच बॉयफ्रेंड के साथ पेरिस में रहने वाली मल्लिका के पास लैम्बॉर्गिनी जैसी गाड़ी है. इस गाड़ी की कीमत तक़रीबन 8 करोड़ रुपये बताई जाती है. मल्लिका के पास सिल्वर-ग्रे कलर की लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडॉर है.

सनी लियोनी
हॉट एंड बोल्ड अदाओं वाली अभिनेत्री सनी लियोनी के शौक भी बहुत महंगे है. सनी इटालियन वाहन निर्माता मासेराटी को काफी पसंद करती हैं. सनी ने 2020 में मसेराटी घिबली नेरिसिमो खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत 1.42 करोड़ रुपये है. सनी लियोनी के पास कलेक्शन में एक या दो नहीं बल्कि तीन मासेराटी हैं. 2017 में उन्होने लिमिटेड एडिशन घिबली नेरिसिमो भी खरीद ली थी.

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ भी महंगी गाड़ियों का शौक रखती है. उनके पास भी एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां है. कटरीना कैफ के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एलडब्ल्यूबी गाड़ी है. इस शानदार कार की कीमत 2.37 करोड़ रुपये हैं. कटरीना ने अपनी ये गाड़ी साल 2019 में खरीदी थी. उनके पास रेंज रोवर वोग का व्हाइट मॉडल है.

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट हालिया सबसे टॉप की अभिनेत्री है. उनके पास कई लगज़री गाड़ियां कलेक्शन में शामिल है. आलिया की सबसे पसंदिता गाड़ी लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है. आलिया की इस गाड़ी की कीमत 1.60 करोड़ रुपये है. आलिया अक्सर इसी गाड़ी में घूमती है. इसके साथ ही उनके पास 1.37 करोड़ रुपये की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 7 भी है.

Back to top button