Jokes

मजेदार जोक्स: एक दुखियारा पति बीवी की डांट सुनकर बाहर निकला और एक कुत्ते के पास जाकर बैठ गया..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही…

उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली –

मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको…!!!

Joke-2

Joke-3

एक कुंवारा लड़का – मैं दुनिया के हर कोने में गया हूं…

दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं नहीं गया हूं!

तभी एक ताऊ बोले – कभी ससुराल गए हो क्या…?

बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से!

Joke-4

पप्पू – शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,

फिर भी प्रेम नहीं होता!

लेकिन मित्रता में अगर तीन गुण मिल गए तो

कुछ घंटों में ही अटूट प्रेम हो जाता है…!

गप्पू – कौन से तीन गुण?

पप्पू – मुर्गा, सिगरेट और दारू…!!!

Joke-5

Joke-6

औरतों के दुख की

सबसे बड़ी वजह –

अपनी औलाद को

सुधारने के बजाय

अपनी सास की औलाद को

सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती हैं।

Joke-7

भारत ही एकमात्र ऐसा देश है,

जहां खराब मौसम के लिए भी

दूसरों को ही दोषी ठहराया जाता है..

जैसे – और वर्मा जी आपने तो बहुत ठंडी बढ़वा रखी है..!!!

Joke-8

Joke-9

पति (करवा चौथ की रात पत्नी से) – पूरा साल लड़ती रहती हो..

जब मैं इतना ही खराब हूं, तो

भगवान से अगले जन्म के लिए क्यों मांग रही हो..?

पत्नी (तुनक कर) – अच्छा बड़े सयाने हो..

इतना सुधारने के बाद किसी और को दे दूं..!!!

Joke-10

पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है…?

बेटा – नहीं

पिता – बेटा आजकल तो सबकी कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,

थोड़ा सोशल बनो।

बेटा (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है!

फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,

तभी को फेल हो रहा है तू..!!!

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button