रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर महज 3 मिनट में दे दी ओडिशा की एक अहम योजना को मंजूरी
मोदी सरकार और उनकी कैबिनेट के मंत्री ट्विटर और सोशल मीडिया पर जिस कदर एक्टिव रहते हैं, उससे देखकर लगता है कि जनता के पास अपनी बात कहने के लिए सबसे अच्छा और सटीक माध्यम ट्विटर बन चुका है, ट्विटर पर शायद ही कोई जरूरी बात हो जो मोदी सरकार के तमाम मंत्रालय गलती से भी इग्नोर करते हों.
जनता की छोटी से छोटी बात से लेकर राज्यों की बड़ी से बड़ी हर बात को मंत्रालय और मोदी सरकार के मंत्री गौर करते हैं और अपनी जवाबदेही के मद्देनजर उसपर अपना जवाब भी देते हैं. मोदी सरकार के सबसे एक्टिव मंत्रालयों में से एक है रेल मंत्रालय. रेल मंत्रालय का प्रभार सुरेश प्रभु के पास है. सुरेश प्रभु एक मझे हुए नेता और काम के लिए समर्पित व्यक्ति हैं.
सुरेश प्रभु देशभर में रेलवे के उत्थान और उसकी प्रगति के लिए अच्छी अच्छी और कारगर योजनाओं के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं. ऐसी ही एक बेहद महत्वपूर्ण योजना को उन्होंने महज तीन मिनट में अपनी स्वीकृति दे दी. उन्होंने यह स्वीकृति ट्विटर पर दी. दरअसल ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार 28 अप्रैल को रात 9:35 बजे एक ट्वीट के जरिये एक योजना का प्रपोजल रखा. जिसे महज तीन मिनट के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीटर पर ही अपनी मंजूरी दे दी.
CM @Naveen_Odisha proposes state sharing 50% of project cost for new rail line from Puri to Konark to boost tourism potential in #Odisha 1/3 pic.twitter.com/5tt2r0Ma3P
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) April 28, 2017
गौरतलब है कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये और पुरी से कोणार्क के बीच नई रेलवे लाइन डालने का प्रस्ताव रेलवे मिनिस्ट्री के सामने रखा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ओडिशा के सीएम ने पुरी से कोणार्क के बीच बनने वाली नई रेलवे लाइन की लागत साझा करने की पेशकश की है.
State Government contribution to increase rate of return from 11.7% to 20%, making it an extremely profitable venture for @RailMinIndia 2/3
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) April 28, 2017
उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से इस काम को मंजूरी देकर जल्दी और वक्त पर पूरा करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि राज्य की इस भागीदारी से रेलवे के लिए 20 प्रतिशत से अधिक की दर पर रिटर्न मिलेगा.
CM @Naveen_Odisha urged upon Union Min @sureshpprabhu for early sanction of this project & signing an MOU for timely completion 3/3
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) April 28, 2017
इस ट्वीट के जवाब में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया और कहा कि हम किसी भी दिन इस पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं. हम इन्तजार कर रहे हैं, क्योंकि राज्यों के साथ जॉइंट प्रोजेक्ट की पहल हमने ही की थी.
We are ready to sign it any day,we are waiting for it, as it was our initiative to share ownership with states of these JVs. @Naveen_Odisha https://t.co/LTurg6jsYv
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) April 28, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले भी सुरेश प्रभु ट्विटर पर जनता और यात्रियों को जवाब देने और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं. बीते दिनों ट्रेनों के देरी से संचालन की शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि या तो जल्द से जल्द संचालन ठीक करें नहीं तो कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.