मजेदार जोक्स: चोर एक घंटे से पप्पू के पिताजी को पीट रहा था, पप्पू दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया.
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
जीजा के सामने मुस्कुराना तो….
हर सालियों का अदा है…!
वाह!… वाह!… वाह!….
जीजा के सामने मुस्कुराना तो….
हर सालियों का अदा है और….
जीजा जो इसे प्यार समझे वह सबसे बड़ा गधा है..!!
Joke-2
Joke-3
दो आदमियों की बीवीयाँ मेले में खो गईं…..
जिसमे से एक हरियाणा से था और एक दिल्ली से….!
अपनी अपनी बीवी ढूंढते हुए वो आपस में मिले…..!
हरियाणा वाले ने दिल्ली वाले से पूछा- तुम्हारी वाली की पहचान….?
दिल्ली वाला बोला- 5’7″, गोरी, भूरी आँखें और पतली है….
स्लीवलेस पिंक टीशर्ट और लाल मिनी स्कर्ट पहने है…..!
तुम्हारी की क्या पहचान है..?
हरियाणा वाला- मेरे आली कै मार गोली, चाल तेरी ढूंढते है…!!
Joke-4
घर में पत्नी से साथ झगड़ा होने के बाद….!
पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और….
स्टूल पर चढ़कर उसे गले में डालनें के लिए तैयार हो गया….!
तभी उसकी पत्नी बोली-
जो कुछ करना है, जल्दी करो….!
पति ने कहा- तुम मुझे शांति से मरने भी नहीं दोगी…..?
पत्नी बोली- मुझे अभी स्टूल की जरूरत है..!!
Joke-5
Joke-6
जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है…?
महिला- अब मैं क्या बोलूं…..?
मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है….!
इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है..!
Joke-7
पप्पू रोज शराब पीकर घर आता था….!
एक दिन जब वह शराब पीकर घर आया तो..
उसकी पत्नी गुस्से से बोली-
तुम फिर शराब पीकर आ गए हो….!
मैंने कितनी बार कहा है कि….
शराब पीकर आए तो मैं खुदकुशी कर लूंगी….!
पप्पू (पत्नी से)- तुम मुझे रोज-रोज यही धमकी देती हो लेकिन..
न तो तुम अपना वादा पूरा करती हो..
और न मैं शराब छोड़ता हूं..!!
Joke-8
Joke-9
जज- तुमने इसके पैसे क्यों चुराए…?
चोर- मैंने इसके पैसे नहीं चुराए..
इसने खुद ही दिए थे..!
जज- इसने पैसे कब दिए..?
चोर- जब मैंने इसे बन्दुक दिखाई.!!
Joke-10
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा,
“दु:ख तो अपना साथी है,
सुख तो आता जाता है ।”
अर्थ स्पष्ट करें ।
रमेश :
”बीवी हमेंशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है ।”
मास्टरजी ने रमेश के लिये भारतरत्न सिफारिश की है ॥
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..