एयरलाइन कंपनी और पोलो टीम के मालिक भी हैं सुपरस्टार राम चरण, देखें उनके 38 करोड़ के घर की फोटोज
दक्षिण भारतीय फिल्मों की दुनिया में अभिनेता राम चरण ने अपने पिता मेगास्टार चिरंजीवी की तरह ही बड़ा नाम कमाया है. 27 मार्च 1985 को चेन्नई में जन्मे राम चरण आज तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उनकी फैन फॉलोइंग न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में है. अपनी अदाकारी और फिल्मों के साथ ही राम चरण अपनी लग्ज़री लाइफ़ और स्टाइल को लेकर भी ख़ूब चर्चा में रहते हैं. आइए आज राम चरण की कुछ ख़ास बातों के बारे में जानते हैं…
राम चरण ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत 22 से 23 वर्ष की उम्र में साल 2007 में की थी. उनकी पहली फिल्म पुरी जगन्नाथ की ‘चिरुथा’ थी. जो कि निर्देशक प्यूरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी थी. अपनी 13 साल के फ़िल्मी करियर में राम चरण कई शानदार फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें तेलुगु सिनेमा में काफी पसंद किया जाता है. जिस तरह लोगों ने मेगास्टार चिरंजीवी को प्यार दिया. ठीक उसी तरह से उनके बेटे राम चरण को भी दर्शकों का प्यार नसीब हुआ है.
राम चरण एक आलीशान जीवन जीना पसंद करते हैं. उनकी अमीरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, वे 38 करोड़ रुपये की क़ीमत वाले बंगले में रहते हैं. हैदराबाद के जुबली हिल्स की प्राइम लोकेशन में उनका यह बेहद ख़ूबसूरत मन को मोह लेने वाला घर बना हुआ है. वे अपने पूरे परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं. इसकी ख़ूबसूरती देखते ही बनती है. बताया जाता है कि, राम चरण के इस घर को ख़ूबसूरत बनाने के लिए कई चीजें चीजें विदेशों से भी खरीदी गई हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि राम चरण का यह घर साउथ के किसी भी सिलेब्रिटी के सबसे महंगे घरों में से एक है. उनके अलावा कुछ एक ही फ़िल्मी सितारों के घर इतने या इससे महंगे हैं. घर की दीवारों को ख़ूबसूरत लुक देने के लिए कई महंगी पेंटिंग्स को जगह दी गई है. जो दीवारों की शोभा बढ़ने का काम कर रही है. वहीं इस घर में वर्ल्ड क्लास एमेनिटीज भी मौजूद हैं.
इस बात से बहुत कम लोग ही परिचित है कि, अभिनेता राम चरण एक दमदार एक्टर होने के साथ ही एक सफल बिजनेसमैन के रुप में भी पहचान रखते हैं. वे फ़िल्मों के अलावा बिजनेस की दुनिया से भी ख़ूब सारा पैसा कमा लेते हैं. आइए आपको उनके बिजनेस के बारे में भी बताते हैं.
बता दें कि, साल 2012 में राम चरण की शादी अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से हुई थी. साल 2016 में राम चरण ने ‘कोन्निडेला प्रोडक्शन कंपनी’ की शुरुआत की थी.
View this post on Instagram
साथ ही आपको बता दें कि वे हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं. इतना ही नहीं इनके अलावा तेलुगु सुपरस्टार की हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम की एक पोलो टीम भी है. वहीं राम चरण ब्रैंड एंडोर्समेंट्स और पर्सनल इन्वेस्टमेंट्स से भी भारी-भरकम पैसा कमा लेते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि, बॉलीवुड में भी राम चरण काम कर चुके हैं. वे प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म जंजीर में देखने को मिले थे, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अन्य किसी फिल्म में काम नहीं किया. वर्कफ़्रंट की बात करें तो वे इन दिनों फिल्म ‘आचार्य’ और फिल्म ‘RRR’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. RRR फिल्म एक बिग बजट फिल्म होगी. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में राम चरण के साथ अहम रोल में अभिनेता जूनियर एनटीआर भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म सिनेमाघरों में इस साल 13 अक्टूबर को दस्तक देगी.