इंडियन आइडल 1 जीत कर रातों-रात मशहूर हो गए थे अभिजीत सावंत, आज जी रहे एक गुमनामी भरी जिंदगी
हमारे देश में हर साल कई सारे रियलिटी शोज आते है. हर साल विभिन्न तरह के शोज में से सैकड़ों लड़के लड़किया निकलते है. इनमे से कुछ जीतते है तो कुछ हार जाते है. इन शोज के जरिये चैनल को TRP तो मिल जाती है. लेकिन बाद में ये कंटेस्टेंट कहां जाता है किसी को पता नहीं चलता. अजा हम एक ऐसे ही कंटेस्टटेंट की बात करने वाले है जिसने एक रियलिटी शो जीता तो मगर उसके बाद आज उसकी किसी को कोई खबर तक नहीं है.
हम बात कर रहे है सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 1 के विजेता Abhijit Sawant की. इंडियन आइडल उस समय सिंगिंग का एक अकेला मशहूर शो हुआ करता था. उस शो ने लोकप्रियता के तमाम पद हासिल किये. वैसी ही लोकप्रियता अभिजीत को भी मिली थी. इस सीजन में अभिजीत सावंत ने 130 प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देकर टॉप 11 में जगह बना कर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
आज अभिजीत पिछले लंबे वक्त से लाइमलाइट से काफी दूर हैं. अब फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. वर्ष 2005 में पहली बार इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता अभिजीत सावंत बने थे. अभिजीत की आवाज का दीवाना हार कोई हुआ था. हर कोई उन्हें सुनने को बेकरार रहता था. इतना ही नहीं अभिजीत ने इस शो के बाद में ‘जो जीता वही सुपरस्टार’ और ‘एशियन आइडल’ में भी दूसरे और तीसरे रनर अप के तौर पर जीत दर्ज करी थी.
इंडियन आइडल का विजेता बनने के बाद अभिजीत ने अपनी एल्बम ‘आपका अभिजीत’ भी लॉन्च करी थी. इसका गाना मोहब्बतें लुटाऊंगा हर किसी की जुबान पर था. इसके बाद अभिजीत ने दूसरा एल्बम जुनून लांच किया था ये भी जबरदस्त हिट साबित हुआ था. बाद में अभिजीत ने आशिक बनाया आपने के मरजांवा सांग को भी अपनी आवाज़ दी थी.
इसके बाद अभिजीत ने 2007 में शिल्पा से शादी की थी. उन्होंने नच बलिए सीजन 4 में भी हिस्सा लिया था.इस शो में वह और उनकी पत्नी दोनों पब्लिक वोट के आधार पर एलिमिनेट हो चुके थे. इसके बाद अभिजीत ने ने इंडियन आइडल सीजन 5 को हुसैन(Hussain)के साथ होस्ट करने का काम भी किया था. इसके बाद अभिजीत को और काम मिला और उन्होंने वर्ष 2009 में आई फिल्म लॉटरी से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था.
समय बीतने के साथ उनकी किस्मत भी बदलती गई. अभिजीत धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब होने लगे. कुछ सालों पहले 2018 में अभिजीत के शिवसेना ज्वाइन करने की खबरें सामने आई थी. इस दौरान अभिजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पॉलिटिक्स में नहीं उतरेंगे और अपना पूरा ध्यान म्यूजिक पर ही फोकस करेंगे. अभिजीत ने आखिर बार वर्ष 2019 में सॉन्ग बेबी रिलीज किया था.
आज की बात करे तो अभिजीत सावंत एक गुमनामी भरी जिंदगी जी रहे है. हालिया वह न तो एक्टिंग में सक्रिय हैं और ना ही सिंगिंग में. ना ही उन्हें किसी राजनैतिक पार्टी में देखा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस समय अभिजीत अपने खुद के एक रियलिटी शो पर काम कर रहे हैं जल्द ही ये शो वो शुरू कर सकते हैं. अभिजीत सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं.अपने फैंस के साथ सिंगर अपनी खबरों को शेयर करते रहते है.
ज्ञात हो कि अभिजीत सांवत का जन्म 7 अक्टूबर 1981 को मुंबई में ही हुआ था. अभिजीत के अलावा उनके घर में उनके एक भाई अमित सावंत और एक बहन सोनाली सावंत है.