बच्चों के शरीर पर अनचाहे बालों से हैं परेशान? कैमिकल्स नहीं इन घरेलू उपायों का ले सहारा
बच्चे जब पैदा होते हैं तो उनके शरीर पर बाल दिखाई देने लगते हैं। कई बार ये बाल कुछ ज्यादा ही हो जाते हैं जिसके चलते माता पिता को टेंशन होने लगती है। बच्चों के शरीर पर बाल का आना आपके परिवार के जींस पर निर्भर करता है।
यदि आप बच्चे के शरीर के बाल हटाना चाहते हैं तो भूलकर भी कैमिकल्स का इस्तेमाल न करें। बच्चे की स्किन बहुत ही नाजुक होती है। इन कैमिकल्स से उनके शरीर को नुकसान हो सकता है। बच्चों के शरीर के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमाने चाहिए। दादी नानी के यह नुस्खे बच्चों की बॉडी के बाल निकालने या उनकी ग्रोथ कम करने के लिए बेस्ट होते हैं।
बेसन और आटा: बच्चे के शरीर से बाल हटाने के लिए आता और बेसन को एक साथ गूथ लें। अब इसे बच्चे की बॉडी पर हल्के हल्के हाथों से मलना शुरू करें। इससे बच्चों के बालों की जड़ मुलायम हो जाएगी। इसके बाद बाल अपने आप ही निकलने लगेंगे।
उबटन: बच्चे की बॉडी के जिस हिस्से पर अधिक बाल हैं वहां चंदन पाउडर, दूध और हल्दी पाउडर का पेस्ट बनाकर लगा दें। यह पेस्ट आप बच्चे को नहलाने के कुछ घंटे पहले लगाएं। इसे धीरे और हल्के हाथों से लगाना चाहिए। कुछ हफ्ते तक यह उपाय करने से शरीर के बाल निकल जाते हैं।
जैतून के तेल की मालिश: बच्चे के शरीर के बाल निकालने के लिए पहले उसकी जैतून के तेल से मालिश करें। इसके बाद शिशु को लाल मसूर की दाल और दूध से बना पेस्ट लगाएं। इसे उन हिस्सों पर लगाएं जहां बाल सबसे ज्यादा है। कुछ दिनों में आपको फर्क दिखने लग जाएगा।
दूध और हल्दी: पहले बच्चे की मालिश करें और फिर हल्दी और दूध का मिश्रण उसके शरीर पर लगा दें। जब ये सुख जाए तो एक मखमली या उलयां कपड़ा लें और उसे दूध में डुबोकर बच्चे की बॉडी की सफाई कर दें। अंत में बच्चे को बेबी सोप से नहला दें। यह उपाय धीरे धीरे वर्क कर्ता है।
बेबी ऑयल की मालिश: बेबी ऑयल से बच्चे की सुबह और शाम मालिश करने से भी उसके शरीर के बाल कम होते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह उपाय पसंद आए होंगे। एक बात ध्यान रखें कि हर बच्चे की स्किन अलग अलग टाइप की होती है। इसलिए इनमें से कोई भी उपाय आजमाने के पहले आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। डाक्टरी परामर्श के बाद ही इनमें से कोई उपाय ट्राय करें।