Bollywood

इस बार होली पर अमिताभ के बंगले ‘जलसा’ में नहीं उड़ेंगे रंग और गुलाल अभिनेता ने बताई बड़ी वजह

देश और दुनिया में अगर किसी चीज़ ने समान रूप से तरक्की की है तो वह है कोरोना वायरस. कोरोना को इंसानों के बीच आये हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान इसने दुनिया भर में भयंकर तबाही मचाई है. कोरोना ने इंसानों को अपनी जिंदगी पूरी तरह से बदलने के लिए मजबूर कर दिया है. जहां लग रहा था कि कोरोना अब जाने ही वाला है, इसी बीच इसने एक बार फिर जोरदार रफ़्तार पकड़ ली है.

देश में कोरोना ने महाराष्ट्र को अपना गढ़ बन लिया है. इसके कारण महाराष्ट्र के कई जिलों में दोबारा से पहले जैसा सख्त लॉक डाउन लगा दिया है. बीएमसी (BMC) ने मुंबई शहर में वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सार्वजनिक और निजी जगहों पर होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी सिलसिले में बीएमसी ने 29 मार्च को शहर में होली को देखते हुए कई दिशा-निर्देशों को पालन करने को कहा है.

इसी के कारण बच्चन परिवार ने भी इस साल होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है. बीएमसी के मुताबिक 28 और 29 मार्च को सार्वजनिक होली समारोह रद्द कर दिए गए है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. लेकिन यह निर्णय बच्चन परिवार के लिए शायद थोड़ा निराशाजनक है. क्योंकि बच्चन परिवार हर बार होली पर अपने मुंबई निवास ‘जलसा’ में बहुत बड़ी होली पार्टी देने के लिए जाने जाते हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन के घर पर होली पार्टियों को हमेशा उनकी भव्यता, रंग, सेलिब्रिटी की मौजूदगी और बहुत सारी खूबसूरत तस्वीरों के कारण जाना जाता है. खबर है कि 2020 की तरह ही इस बार भी बच्चन परिवार होली का जश्न नहीं मनाएगा. अमिताभ ने पिछले साल जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मिलकर एक अंतरंग उत्सव की मेजबानी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमिताभ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 FIAF अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस अवार्ड को पाने वाले वह पहले भारतीय अभिनेता है.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी. जिसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी जो खूब वायरल हो रही थी. अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘हूं दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूं सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं. सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित. स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध. हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध.’

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रोंट के बारे में बात करे तो अमिताभ वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर ‘मेडे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आने वाली फिल्म अयान मुखर्जी की मल्टी स्टारर ब्रह्मास्त्र है. इसके पहले महानायक को जल्द ही इमरान हाशमी स्‍टारर फिल्म ‘चेहरे’ में देखा जाएगा. यह एक सस्‍पेंस थ्र‍िलर फिल्‍म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक क्र‍िमिनल लॉयर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि इमरान हाशमी एक एड एजेंसी के मालिक बने हुए हैं.

Back to top button