चौथी बार नेशनल अवॉर्ड जीता कंगना ने, अभी तक इन-इन फिल्मों के लिए मिल चुका है सम्मान
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का आज जन्मदिन है. वह आज बड़ी ही खुशी से अपना जन्मदिन मना रही है. उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उन्हें बड़ा ही खूबसूरत सा उपहार मिला है. कंगना को चौथी बार जीता नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. हर साल की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) का आयोजन किया गया था.
यह र 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इस बार एक साल पीछे चल रहा है. इस अवार्ड का एलान 2020 में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे इस साल ऑर्गेनाइज किया गया था. इसलिए इस बार 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरूस्कार दिए गए.
इस अवार्ड फंक्शन में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ फिल्म हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इसके बाद बॉलीवुड की विवादों की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika) और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिला है. आपको बता दें कि ये कंगना रनौत का 4th नेशनल अवॉर्ड है. शायद कंगना के लिए जन्मदिन का इससे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता था.
इस उपहार से खुश होकर अभिनेत्री ने अपनी ख़ुशी जाहिर की है. अभिनेत्री ने अपनी ख़ुशी को एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो में उन लोगों का धन्यवाद किया है, जिन्हे वह इस कामयाबी का जिम्मेदार मानती है. उन्होंने इस फिल्म के लिए काम करने वाले हर एक इंसान का शुक्रिया अदा किया है.
#NationalFilmAwards #NationalAwards2019 #Manikarnika #Panga pic.twitter.com/nNlF7YEa3E
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 22, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में तीन बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं. कंगना ने सबसे पहले साल 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम किया था. उसके बाद उन्होंने फिर साल 2014 में आई फिल्म ‘क्वीन’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दोबारा जीता. इसके ठीक एक साल बाद फिर उन्होंने 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड जीता था. उसके बाद अब फिल्म ‘मणिकार्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और फिल्म ‘पंगा’ के लिए नेशनल अवॉर्ड उन्हें मिला है.
ज्ञात हो कि 2006 में कंगना ने फिल्म गैंगस्टर से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्हें फिल्म फैशन के लिए नेशनल अवॉर्ड से साल 2008 में सम्मानित किया गया था. महज़ दो सालों में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा सभीत कर दी थी. उस समय वह सिर्फ 22 वर्ष की ही थी. कंगना उस समय सबसे यंग अदाकारा में से एक ही जिसने इतनी कम उम्र में इस अवार्ड को जीता था.
इन्हे मिला इनाम
बेस्ट नैरेशन- वाइल्ट कर्नाटका, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विषाख ज्योति, सविता सिंह को फिल्म सौंसी के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर का मिला, नॉक नॉक नॉक के लिए बेस्ट डायरेक्ट सुधांशु सरिया, बेस्ट अनिमेशनल फिल्म- राधा, बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एन इजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की हुई.
फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड का ऐलान
स्पेशल मेंशन- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी) , बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं, बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म- भुलन दी मेज, बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी, बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन, बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2 , बेस्ट मलियाली फिल्म- कला नोत्तम, बेस्ट मराठी फिल्म- बारडो, बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे.
बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल, बेस्ट मेल प्लेबैक- पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी, बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका, बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी को फिल्म भोसले, फिल्म असुरन के लिए अभिनेता धनुष, बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन.