बॉलीवुड
इरफान खान के बेबाक बोल कहा कुर्बानी का मतलब बकरे काटना नहीं
इरफान खान के ऐसा बयान दिया है की बहूतों को मिर्ची लग सकती है
धर्म का मतलब लोगों को पता ही नहीं
नेशनल अवार्ड विनर इरफान खान ने कहा कि कुर्बानी का मतलब लोग समझते हैं कि बाजार से दो बकरे खरीद कर लाओ और उसकी कु्र्बानी करके अपनी दुआ कबूल करवाओ, अब जरा ये बताइये कि किसी को मारने से कैसे दुआ कबूल हो सकती है? कुर्बानी का मतलब होता है अपनी किसी प्रिय चीज को खुदा के सामने कुर्बान करना। ना कि बाजार के किसी जानवर को खरीदकर काट देना।
धर्म के बारे में फिर से पढ़ना और समझना होगा लोगों को अपने धर्म के बारे में फिर से पढ़ना और समझना होगा कि आखिर उसके नियम कानून क्यों और किसलिए बनाये गये हैं। हालांकि मैं अपने आप को धन्य मानता हूं कि मैं ऐसे देश का वासी हूं जहां हर धर्म को सम्मान और प्यार मिलता है।