Bollywood

जब शशि कपूर को देखकर दिल हार बैठी थी राखी, कहा- उन्होंने मुझे वहां से घसीटते हुए निकाला..’

70 और 80 के दशक में कई अभिनेत्रयों ने अपने काम और ख़ूबसूरती से फैंस का दिल जीता है. अभिनेत्री राखी गुलजार भी इसी में शामिल है. राखी ने कई शानदार फ़िल्में अपने करियर में दी है. राखी ने अपने जमाने के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है. ऐसे ही दिग्गज़ अभिनेता रहे शशि कपूर के साथ भी राखी की जोड़ी जमी थी. अपनी दूसरी ही फिल्म ‘शर्मीली’ में राखी को शशि कपूर के अपोजिट देखा गया था. इस फिल्म से जुड़ा एक रोचक किसा है, जिसके बारे में खुद राखी ने अपने साक्षात्कार में बात की थी. आइए आज आपको उस किस्से के बारे में बताते हैं…

एक बार राखी गुलजार ने एक साक्षात्कार में अपनी और शशि की फिल्म शर्मीली के दौरान शशि कपूर के साथ बिताए पलों को याद करते हुए अपनी बात रखी थी. राखी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि, ‘सच कहूं तो उन्हें मेकअप मैन की जरूरत नहीं थी. उनका लुक पहले से ही इतना निखरा हुआ था. वह बहुत हैंडसम थे. शर्मीली के दौरान उनसे मैंने काफी कुछ सीखा.’

शशि ने बचाई राखी की जान…

शशि कपूर ने इस फिल्म के दौरान राखी गुलजार की जान बचाई थी. राखी ने एक किस्से का जिक्र करते हुए आगे अपने साक्षात्कार में कहा था कि, ‘हां उन्होंने मेरी जिंदगी बचाई थी और सोचिए कि एक बाघ से. मैं उनके साथ फिल्म जानवर और इंसान कर रही थी. एक बाघ मेरे पीछे दौड़ पड़ा था और मैं एक गड्ढे में गिर गई थी.’

राखी ने आगे कहा कि, ‘शशि ने तुरंत मुझे वहां से घसीटते हुए बाहर निकाला. फिर बाघ उस गड्ढे में कूद गया. उसके मुंह पर टेप लगा हुआ था लेकिन सोचिए कि अगर वह मुझ पर गिर जाता. कुछ समय बाद हमें पता चला कि गलत तरीके से कूदने की वजह से वह मर गया. सच कहूं तो मैं वह फिल्म नहीं करना चाहती थी लेकिन शशि ने मुझे मना लिया था. मैं शूटिंग के दौरान सहज नहीं थी लेकिन किसी तरह मैंने इसे केवल उनके लिए किया.’

इन फिल्मों में साथ दिखें शशि-राखी…

शर्मीली के साथ ही फैंस को शशि कपूर और राखी गुलजार की जोड़ी कभी कभी, काला पत्थर, शान, त्रिशूल और दूसरा आदमी में भी देखने को मिली. गौरतलब है कि, एक समय राखी की ख़ूबसूरती के काफी चर्चे हुआ करते थे.

करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें काफी पसंद किया जाता था. वहीं समय बदलने के साथ उन्हें फिल्मों में मां के रोल दिए जाने लगे. लेकिन बीते लंबे समय से तो रकहि फ़िल्मी पर्दे से पूरे तरह दूर है. आज उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है. आज उन्हें देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि वे कभी लाखों दिलों पर राज किया करती थी. वे अब बहुत कम ही सार्वजनिक रुप से देखने को मिलती है.

Back to top button