Jokes

मजेदार जोक्स: पंडित का तोता रोज एक आदमी को देखता और बोलता “और कमीने” उस आदमी ने पंडित से…

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

शादी की पहली रात जब पप्पू ने पत्नी का घूंघट

उठाया तो देख कर बोला…

पति- अरे वाह! तुम्हारा चेहरा तो चांद से भी रौशन निकला.

मैं किस का शुक्रिया अदा करूं?

पत्नी- मेकअप वाली का

Joke-2

Joke-3

टीचर- पिंटू तुम बता सकते हो कि जान कैसे निकलती है?

पिंटू- सर…जान खिड़की से निकलती है..

टीचर- मतलब में समझा नहीं, ठीक से बताओ…!!

पिंटू- सर कल पड़ोस में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बोल रही थी…

“लगता है पापा आ गए, जान तुम खिड़की से निकल जाओ”

Joke-4

कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे.

कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग.

उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला-

क्यों नहीं सोएंगे, जान दे के जगह ली है!

Joke-5

Joke-6

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा…

मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए…

यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा…

मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम

रख दे तो तुम क्या करोगे?

मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला…

पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,

नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

Joke-7

एक आदमी शराब पीकर बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया.

उसकी पास वाली सीट पर ही साधू बाबा बैठे थे.

उस आदमी को शराब के नशे में देखकर

साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”

आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं.

मुझे तो कहीं और जाना है

Joke-8

Joke-9

घर की लाइट चली गयी तब जीजा ने

साली को इशारों में बुलाया

साली बहुत ही रोमांटिक मोड से आई

जीजा- साली साहेबा कहाँ से शुरू करूँ

साली- आप जहाँ से चाहें वहां से

शुरू कर सकते हैं

जीजा- ठीक है फिर तुम जाकर माचिस

लाओ में मोमबती जलाता हूँ

Joke-10

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…

कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है!

पत्नी- कौन सा फायदा?

पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…!!

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button