Interesting

मम्मी-पापा की शादी में गुस्सा हो गई बच्ची, भरी महफ़िल में मचाया खूब बवाल, Video वायरल

बच्चों के मूड का कोई भरोसा नहीं होता है। वे कब हंसने लगे और कब रोने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। बच्चे ज्यादातर तब रोते हैं जब उनकी मम्मी उनसे दूर चली जाती है। उन्हें बस मम्मी की गोदी में जाने की लगी रहती है। उनके लिए मम्मी की गोदी किसी जन्नत से कम नहीं होती है। यदि मम्मी उन्हें गोदी में न लें तो वे रो रो कर हंगामा कर देते हैं। फिर वह ये भी नहीं देखते हैं कि वे घर में है या किसी पब्लिक प्लेस में हैं।

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए। इस वीडियो में एक बच्ची ने अपनी मम्मी की शादी में बवाल मचा दिया। उसकी मम्मी स्टेज पर शादी कर रही होती है, इस दौरान बच्ची स्टेज के सामने जमीन पर लोट लोटकर रोने लगती है। सभी मेहमान इस नजारे को देख खूब मजे भी लेते हैं।

बच्ची की मम्मी स्टेज पर शादी करने में व्यस्त होती है। वह शरुआत में बच्ची पर ध्यान नहीं देती है। ऐसे में बच्ची रोते रोते मम्मी की तरफ देखती है, जब वह ज्यादा ध्यान नहीं देती तो बच्ची दोबारा रोना शुरू कर देती है। हालांकि बाद में बच्ची की मां उसे गोद में उठा लेती है और स्टेज पर ले जाती है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए मां लिखती है कि ‘ये एक सच्ची घटना है। हमारी बेटी ने शादी में रो-रोकर काफी बवाल मचाया। हालांकि हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते थे।’ इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग भी कमेंट कर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Wickman (@saradiane_)


इसी शादी का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला शादी के दौरान रिंग पहनाती है लेकिन रिंग उसके हाथ से नीचे गिर जाती है। इस पर वह बहुत जोर जोर से हँसती है। इस दौरान उसकी बेटी गोद में ही रहती है। वह अपनी मां को एक पल के लिए भी छोड़ने को तैयार नहीं रहती है। यह पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Wickman (@saradiane_)


उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार वीडियो पसंद आया होगा। वैसे कभी आपके बच्चे ने किसी पब्लिक प्लेस पर इस तरह का तमाशा किया है? अपने अनुभव हमे कमेंट में जरूर बताएं।

Back to top button