Jokes

मज़ेदार जोक्स- बीवी नई साड़ी लेके आयी. बीवी जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

बाबा: बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है।
घर के अंदर से आवाज आई:
तेरी बहन बैंक गई है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है।

Joke-2

संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा
संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा.
बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं…

Joke-3

Joke-4

दुकानदार – क्या चाहिए…?
ग्राहक – मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए,
हिम्मत चाहिए, अक्ल भी चाहिए…!
दुकानदार (कर्मचारी से) – साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मूंगदाल का पैकेट दो पांच वाला…

Joke-5

टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..

Joke-6

एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया…
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया…
संता भी रो रहा था…
लोगों ने पूछा – तुम क्यों रो रहे हो…?
संता – कमबख्त, मेरा नाप ले गया…!!!

Joke-7

लड़की – जानू मैं तुमसे नाराज हूँ. लड़का – क्यों डार्लिंग?

लड़की – क्योंकि तुम बहुत गंदे हो. लड़का – मैंने क्या किया जान?

लड़की – तुम मुझे मनाते भी नहीं हो.

लड़का – तू क्या दिवाली है जो मनाऊँ. (ब्रेकअप)

Joke-8

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है.

पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी.

पत्नी – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?

पति – हम्म मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था. (हो गयी धुलाई)

Joke-9

लड़के वाले लड़की देखने आये….

लड़के वाले – आपकी लड़की का क्या नाम है

लड़की वाले – हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी

लड़की वाले – आपके लड़के का क्या नाम है

लड़के वाले – हमारा गू, सबका गू, जग्गू…

Back to top button