शाहरुख़ की पत्नी बनने से ऐश्वर्या ने कर दिया था साफ़ इंकार, सुपरहिट फिल्मों में भी नहीं किया काम
पूर्व विश्व सुंदरी और हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. बीते लंबे समय से वे फिल्मों से दूर बनी हुई है, लेकिन उनकी लोकप्रियता कभी कम नहीं होती है. वे अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है. ऐश्वर्या ने अपने फ़िल्मी करियर में बेहद खास फिल्में की हैं. उनकी अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक ऐसी फिल्म भी है जिसमे शाहरुख़ के साथ काम करने से ऐश्वर्या ने इंकार कर दिया था. आपको शाहरुख़ खान की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ’ होता है तो अच्छे से याद ही होगी. इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ अहम रोल में रानी मुखर्जी और काजोल नज़र आई थी, लेकिन पहले फिल्म ऐश्वर्या को ऑफर हुई थी, लेकिन ऐश्वर्या ने फिल्म ठुकरा दी थी.
अपने एक साक्षात्कार के दौरान ऐश्वर्या ने इस फिल्म में काम न करने के बारे में ख़ुलासा किया था. ऐश्वर्या के मुताबिक़, इस फिल्म में उन्हें शाहरुख़ की पत्नी वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. बता दें कि, फिल्म में टीना का किरदार अदा करने से इंकार कर दिया था.
करण जौहर की यह फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सुपरहिट का तमगा प्राप्त किया था. शाहरुख़ के साथ फिल्म में अहम रोल में रानी मुखर्जी और काजोल ने शानदार काम किया था. आज भी फैंस को यह फिल्म काफी रास आती है. लोग इसे बड़े चाव के साथ देखते हैं.
बता दें कि, ऐश्वर्या के साथ ही फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन को भी अप्रोच किया गया था. ऐश्वर्या ने फिल्म में कमा न करने की वजह बताई थी. अपने सक्षात्कार में ऐश्वर्या ने कहा था कि, ‘अगर मैं फिल्म करती तो ये कहकर चिढ़ाया जाता कि देखो ऐश्वर्या राय वही कर रही है जो वो अपने मॉडलिंग के दिनों में करती थी. जैसे अपने बालों को स्ट्रेट करके , मिनी पहनकर कैमरे में पोज दिया करती थीं. वैसे भी फिल्म के अंत में हीरो लीड एक्ट्रेस के पास आ जाता है. अगर मैंने ‘कुछ कुछ होता है’ की होती तो मुझे बेवजह आलोचना झेलनी पड़ती.’
ऐश्वर्या और कई अभिनेत्रियों के मना करने के बाद यह रोल रानी मुखर्जी के पास गया और इस फिल्म में काम कर रानी मुखर्जी को एक बड़ी पहचान मिली थी. शाहरुख़ की पत्नी के रोल में रानी मुखर्जी को काफी सराहा गया था.