मजेदार जोक्स: आदमी के गुजर जाने के बाद दोस्त ने उसकी बीवी से कहा, क्या मैं आपके पति की जगह ..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
टीचर- वाक्य में रिक्त स्थान भरो ‘900 चुहे खाकर बिल्ली..चली।’
स्टूडेंट – 900 चुहे खाकर बिल्ली ‘धीरे-धीरे’ चली
टीचर- नलायक मजाक करता है, निकल जाओ क्लास से बाहर
स्टूडेंट – सर, ये भी बात मैनें आपका दिल रखने के लिए कह दिया,
वरना 900 बिल्ली खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता.!
Joke-2
Joke-3
पत्नी- आपने कल बहुत अधिक शराब पी रखी थी….
पति- नहीं… कुछ ज्यादा नहीं पी थी….!
पत्नी- फिर क्यों आप नल के पानी के पास बैठकर….
नल को बोल रहे थे…..
रो मत…. सब ठीक हो जाएगा….!!
Joke-4
पत्नी तारों को देखकर पति से बोली –
वो कौन सी चीज है जो तुम रोज
देख सकते हो, पर ला नहीं सकते.
पति तुरंत बोला – पड़ोसन.!!
Joke-5
Joke-6
सब्जीवाला सब्जी पर पानी छिड़क रहा था.
काफी देर हो गयी…
कस्टमर गुस्से में बोला- भाई साहब, अगर भिंडी को होश आ गया हो तो
एक किलो दे दो
Joke-7
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा – क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं.?
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा – बिल्कुल भी नहीं.!
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा –
ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो,मैं आइसक्रीम खाऊंगी!
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा – “रुकजा, मैं फ्रिज ही ले आता हूं।”
Joke-8
Joke-9
पप्पू – कहा जाता है जोड़ियां स्वर्ग में बनके आती हैं,
लेकिन क्या तुम्हें पता है कि नर्क में क्या होता है.?
गप्पू – क्या होता है.?
पप्पू – शादी के बाद जो दुर्गति होती है,
वो नर्क में ही तय किया जाता है.
Joke-10
बेटा- मम्मी, पापा तो बहुत ही सीधे-साधे और शरीफ हैं
मम्मी- बेटा वो कैसे?
बेटा- वो कल जब पापा मुझे मार्केट में कपडे दिलाने गए थे तो
उनके सामने से एक खूबसूरत लड़की आ रही थी और उन्होंने उस
लड़की को देखते ही अपनी एक आंख बंद कर ली
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..